Advertisement

Charu Asopa on Sushmita Sen relationship: सुष्मिता के भाई से तलाक लेने जा रहीं भाभी, एक्ट्रेस के रिलेशनशिप पर क्या बोलीं?

चारू असोपा संग आजतक डॉट इन ने जब बात की तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सुष्मिता सेन और चारू असोपा का रिश्ता काफी मजबूत है. भले ही चारू असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होने और तलाक लेने का फैसला ले लिया हो, लेकिन ननंद संग इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.

सुष्मिता सेन, चारू असोपा सुष्मिता सेन, चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

Charu Asopa reaction: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं. फैन्स के लिए यह न्यूज काफी शॉकिंग रही. सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कई फनी मीम्स भी बनाए. एक्ट्रेस और ललित मोदी की खिल्ली उड़ाई. पहले सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बहन के रिलेशनशिप की न्यूज पर रिएक्ट किया था. अब एक्ट्रेस की भाभी ने इसपर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

भाभी ने किया रिएक्ट
चारू असोपा संग आजतक डॉट इन ने जब बात की तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सुष्मिता सेन और चारू असोपा का रिश्ता काफी मजबूत है. भले ही चारू असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होने और तलाक लेने का फैसला ले लिया हो, लेकिन ननंद संग इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. चारू असोपा, सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप पर कोई बात नहीं कहना चाहती हैं. हमने जब उनसे बात करने की कोश‍िश की तो बोलीं, मुझे इस पर अभी कोई बात नहीं करनी है. वैसे सुष्मिता सेन के भाई भी बहन के रिलेशन से काफी शॉक हैं.  

बात करें चारू असोपा की पर्सनल लाइफ की तो सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ इन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अब चारू असोपा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह राजीव सेन से तलाक चाहती हैं. दोनों की शादी को तीन साल हुए हैं. चारू, राजीव को कई मौके दे चुकी हैं. कपल के बीच की कड़वाहट काफी ज्यादा हो गई है. चारू का कहना रहा कि राजीव उनके बारे में काफी गलत चीजें फैला रहे हैं. वहीं, राजीव कहते हैं कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छिपाई है. 

Advertisement

चारू असोपा के बाद राजीव सेन ने तलाक की बात पर चुप्पी तोड़ी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मीडिया से अपील की थी कि वह उनकी शादी टूटने पर फोकस न करें. राजीव सेन ने लिखा था कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है और जब बात आती है न्यूज ब्रेक करने की तो फिर वह चाहे अच्छी हो या बुरी, मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह उसी पर फोकस करे, न कि मेरी शादी और परिवार पर. इसके साथ ही राजीव सेन ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया था जो उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे थे और पॉजिटिव वाइब्स भेज रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement