
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी वाइफ चारू असोपा की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. शादी के चंद दिनों बाद से ही राजीव और चारू के रिश्ते में दरार आने की खबरें आने लगी थीं. हालांकि, इस बात पर दोनों ने ही चुप्पी साधे रखी. कुछ समय बाद देखा गया कि दोनों साथ रहने लगे, लेकिन अब चारू असोपा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह राजीव सेन से तलाक चाहती हैं. दोनों की शादी को तीन साल हुए हैं. चारू, राजीव को कई मौके दे चुकी हैं. कपल के बीच की कड़वाहट काफी ज्यादा हो गई है.
राजीव ने शेयर की यह पोस्ट
चारू का कहना है कि राजीव उनके बारे में काफी गलत चीजें फैला रहे हैं. वहीं, राजीव कहते हैं कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छिपाई है. अब चारू असोपा के बाद राजीव सेन ने तलाक की बात पर चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह उनकी शादी टूटने पर फोकस न करें. राजीव सेन ने लिखा, "भारत में बहुत कुछ हो रहा है और जब बात आती है न्यूज ब्रेक करने की तो फिर वह चाहे अच्छी हो या बुरी, मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह उसी पर फोकस करे, न कि मेरी शादी और परिवार पर."
इसके साथ ही राजीव सेन ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है जो उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे हैं और पॉजिटिव वाइब्स भेज रहे हैं. वहीं, चारू असोपा ने मीडिया इंटरव्यू में राजीव सेन संग तलाक की बात को रखते हुए कहा था कि हर किसी को पता है कि हमारी शादी में पिछले तीन सालों से दिक्कतें आ रही हैं. जब से हमने शादी की है, मैंने हमेशा उन्हें मौके दिए हैं. पहले मैं अपने लिए देती थी और फिर मेरी बेटी के लिए. लेकिन एक चांस देते-देते तीन साल कब निकल गए मुझे पता नहीं चला.
चारू ने आगे कहा कि राजीव को ट्रस्ट इश्यूज हैं. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैंने उन्हें सिंपल नोटिस भेजा था, जिसमें आपसी सहमति से अलग होने की बात कही थी, क्योंकि हमारी शादी में अब कुछ बचा भी नहीं है. मैं अपने रास्ते अलग करना चाहती हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी इतने टॉक्सिक और अब्यूसिव माहौल में बड़ी हो. चारू ने यह भी बताया कि राजीव उन्हें बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने देते हैं. उन्हें लगता है कि Ziana को बुरी नजर लग जाएगी.