
Charu Asopa-Rajeev Sen Controversy: टूटती शादी...अधूरा रिश्ता...कुछ ऐसा ही है राजीव सेन और चारू असोपा का रिलेशन. राजीव और चारू इन दिनों फिर से अपनी विवादित शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चारू ने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है और अब वो उनका घर छोड़कर भी चली गई हैं.
चारू ने छोड़ा राजीव का घर
राजीव सेन पर चारू ने बीते दिनों कई गंभीर आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि अब वो राजीव से फाइनली अलग हो रही हैं. अपने इस फैसले के बाद चारू ने अब राजीव सेन का घर छोड़ दिया है. चारू अपने नए व्लॉग में नए घर में शिफ्ट होते हुए देखी जा सकती हैं. चारू ने ये भी बताया कि कई लोग उनपर निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं.
चारू ने अपने व्लॉग में कहा- बीती रात जब मैं सोने जा रही थी तब मैंने यूट्यूब पर कुछ कमेंट्स देखे. आप लोगों के कमेंट्स देखकर मैं थोड़ा दुखी हुई. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. खैर, हर किसी का अपना अलग नजरिया होता है और मैं उसे बदल नहीं सकती हूं. कई लोगों ने मुझपर प्यार भी बरसाया है.
चारू ने यह भी कहा कि उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. सच सबके सामने जरूर आएगा. एक्ट्रेस बोलीं- मेरे जो फैंस हैं और जो ईमानदार सब्सक्राइबर्स हैं. मुझे उन्हें कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है. सच सबके सामने आएगा.
राजीव ने चारू को बताया गलत
वहीं, दूसरी ओर राजीव सेन ने अपने व्लॉग में चारू के सभी आरोपों को गलत और झूठा बताया है. राजीव ने कहा कि चारू का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए. राजीव ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया में चारू को लेकर कुछ गलत नहीं बोला है, सिर्फ उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को डिफेंड किया है. राजीव ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में उन्हें कई लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है और वो अपने व्लॉग के जरिए सिर्फ लोगों में प्यार बांटना चाहते हैं. अब राजीव और चारू में कौन कितना सच बोल रहा है और कौन कितना झूठ ये कहना मुश्किल है.
चारू ने राजीव पर ये आरोप लगाए
चारू की बात करें तो उन्होंने कुछ दिन पहले राजीव पर लगाए थे कि राजीव उन्हें मारते-पीटते हैं. चारू ने कहा था कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े हो रहे हैं. लड़ाई के बाद राजीव कई महीनों तक भाग जाते थे. सारे कॉन्टैक्ट खत्म कर देते थे. राजीव और चारू की शादी साल 2019 में हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. तब से लेकर अब तक राजीव और चारू ने एक दूसरे को कई मौके दिए, लेकिन अफसोस दोनों की शादी चल नहीं पाई. अब दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया है.