Advertisement

किस इस वजह से टूट रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, Charu Asopa ने दिया हिंट!

'मेरे अंगने में' फेम एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी करके हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया था. शादी से पहले कपल के बीच जितना प्यार था. शादी के बाद उतनी ही खटास आने लगी.

 चारु असोपा, राजीव सेन चारु असोपा, राजीव सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • 2019 में हमसफर बने राजीव-चारु
  • चारु ने इंस्टाग्राम से डिलीट की पति की फोटोज

Charu Asopa-Rajeev Sen Separation: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई-भाभी का बिखरता रिश्ता फिर से चर्चा में आ चुका है. आये दिन इंटरनेट पर राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) के अलग होने की बातें की जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने कई बार अपनी बिखरी मैरिड लाइफ को संवारने की कोशिश की. पर इस दफा बात हद से आगे बढ़ चुकी है.  

Advertisement

क्या है अलग होने की वजह
'मेरे अंगने में' फेम एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी करके हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया था. शादी से पहले कपल के बीच जितना प्यार था, शादी के बाद उतनी ही खटास आने लगी. कहा जा रहा है कि चारु और राजीव की सोच में काफी फर्क है. इसलिये शादी के बाद कपल में हर बात पर अनबन शुरू होने लगी. फैमिली ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नहीं समझे. 

स्विटजरलैंड पहुंचकर भी आलू-गोभी खाने को परेशान मीरा राजपूत, देखें तस्वीर

चारु असोपा की इंस्टाग्राम पोस्ट

राजीव और चारु तलाक ले रहे हैं. ये खबर एक बार नहीं कई बार सामने आ चुकी है. पर हर बार दोनों ने साथ आकर बता दिया कि इनकी शादी को लेकर उड़ी सारी खबरें अफवाह हैं. कुछ दिन पहले ई-टाइम्स में छपी खबर में कहा गया कि सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादी टूटने की कगार पर आ चुकी है. यही नहीं, राजीव-चारु के तलाक की बात कोर्ट तक भी पहुंच चुकी है. 

Advertisement

Ravi Kishan के बाद Akshara Singh ने बढ़ाई फीस, बनीं भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस

वहीं अब चारु ने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में लिखा, 'दूरियां रिश्ते खत्म नहीं करती, लेकिन कम बातचीत और देर से जवाब देने से रिश्ते टूट सकते हैं.' तलाक की खबरों के बीच चारु असोपा का पोस्ट यही हिंट दे रहा है कि उनकी शादी में आखिर दिक्कत क्या है. राजीव-चारु की तलाक की खबरों में कुछ तो सच्चाई है. वरना एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम से पति की हर फोटो डिलीट नहीं करतीं. इसके ऊपर से ये पोस्ट बहुत कुछ कह रही है. उम्मीद है कि कपल के बीच जल्द ही सब ठीक हो जाये. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement