Advertisement

टप्पू-बबीता जी के अफेयर की चर्चा, यूजर्स को याद आए जेठालाल, मीम्स की आई बाढ़

जाहिर बात है कि यह सभी मीम्स बेहद फनी हैं. यूजर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जेठालाल के रिएक्शन उठा रहे हैं तो कई बॉलीवुड के फेमस मीम्स का इस्तेमाल कर चुटकी ले रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पिता जेठालाल की नाक के नीचे से टप्पू, बबिता जी को ले गया है.

जेठालाल, बबिता जी, टप्पू जेठालाल, बबिता जी, टप्पू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • एक दूसरे को डेट कर रहे मुनमुन-राज
  • जेठालाल मीम्स से भरा है ट्विटर
  • यूजर्स ले रहे चुटकी

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू और बबीता जी का किरदार निभाए वाले एक्टर राज अंदकत और मुनमुन दत्ता के अफेयर की खबर सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं. फैंस जहां हैरान हैं, वहीं जेठालाल की याद सभी को आ गई है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें यूजर्स जेठालाल के रिएक्शन को सोच रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

जाहिर बात है कि यह सभी मीम्स बेहद फनी हैं. यूजर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जेठालाल के रिएक्शन उठा रहे हैं तो कई बॉलीवुड के फेमस मीम्स का इस्तेमाल कर चुटकी ले रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पिता जेठालाल की नाक के नीचे से टप्पू, बबिता जी को ले गया है. देखिए मीम्स :

उम्र में 9 साल बड़ी 'बबीता जी' को असल जिंदगी में डेट कर रहे Taarak Mehta के 'टप्पू'

9 साल बड़ी मुनमुन को डेट कर रहे राज

बता दें कि ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्त और राज अंदकत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का रिश्ता काफी समय पुराना हो गया है और शो से जुड़े सभी लोगों को इसके बारे में पता है. राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का फर्क है. जहां राज 24 साल एक हैं तो वहीं मुनमुन 33 साल की हैं. 

Advertisement

कहा यह भी जा रहा है कि दोनों के परिवार को उनके रिश्ते की खबर है. दोनों एक दूसरे के लिए समय निकालते हैं और शो के सेट्स पर सभी समझ चुके हैं कि दोनों दोस्त से कुछ ज्यादा हैं. दोनों के रिश्ते का सम्मान भी तारक मेहता शो से जुड़े लोग करते हैं. हालांकि अभी मुनमुन और राज में से किसी ने अपने रिश्ते की खबर की पुष्टि नहीं की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement