
बिग बॉस सीजन 15 इस महीने ऑनएयर होगा. सलमान खान के शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शो की लॉन्चिंग से पहले मीडिया में बीबी हाउस के अंदर जाने वाले सेलेब्स के नाम सामने आने लगे हैं. हालांकि इनकी ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं हुई है.
तारक मेहता की सोनू की होगी सलमान के शो में एंट्री
खबरे हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस निधि भानुशाली सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रिलयिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं. तारक मेहता में निधि भानुशाली सोनू का रोल प्ले करती हैं. निधि को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. निधि सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं. अगर वे बिग बॉस 15 में दिखीं तो शो में निधि ग्लैमर का तड़का तो जरूर लगाएंगी.
जवान रहने के लिए अनिल कपूर पीते हैं सांप का खून? एक्टर ने दिया जवाब
निधि के अलावा टीवी के नामी एक्टर रोनित रॉय का नाम भी सामने आ रहा है. कई पॉपुलर शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे रोनित को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है. अभी तक निधि और रोनित की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन फैंस दोनों ही एक्टर्स को शो में देखना चाहेंगे. टीवी के कई नामी सितारों के नाम सीजन 15 के लिए सामने आ रहे हैं. इनमें करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, रीम शेख, टीना दत्ता, अर्जुन बिजलानी का नाम खबरों में बना हुआ है.
अनिल कपूर को है सलमान खान की शादी की खबर? बोले 'डिस्कशन तो होती है पर...'
बीबी 15 के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. इस बार शो में जंगल थीम देखने को मिलेगी. शो में रेखा का भी अहम रोल होगा. रेखा ने पहली बार शो के प्रोमो के लिए वॉइस ओवर किया है. सलमान खान अभी विदेश में टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान खान फिल्म की शूटिंग कर जब भारत लौटेंगे तो बिग बॉस का शूट शुरू करेंगे. वहीं अभी बीबी ओटीटी को देख फैंस एंटरटेन हो रहे हैं. इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.