Advertisement

'तारक मेहता' के जेठालाल की 'शार्क टैंक इंडिया 2' में एंट्री, मीम वायरल, यूजर्स बोले- अकेला जेठा, सारे शार्क्स पर भारी है

जेठालाल अपना प्रोडक्ट हैप्पी दिवाली सुतली बम लेकर आए हैं, जिसकी पिच सुनकर सभी शार्क्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. मीम इतना मजेदार है कि एक जगह पर शार्क अमन गुप्ता, जेठालाल से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहते हैं. जिसके जवाब में जेठालाल कहते हैं कि अगर मैं अपने स्टोर की ब्रांच और खोलूंगा, तो भी मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा.

शार्क टैंक इंडिया, जेठालाल शार्क टैंक इंडिया, जेठालाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

टेलीविजन शो 'शार्क टैंक इंडिया' दर्शकों के बीच खूब हल्ला मचा रहा है. मचाए भी क्यों न, आखिर इसमें आने वाले लोग ऐसी- ऐसी डील्स लेकर आते हैं, जिन्हें सुनकर शार्क्स कभी इमोशनल हो जाते हैं, तो कभी गुदगुदाने लगते हैं. लेकिन कहना पड़ेगा, शो में आने वाले हर एंटरप्रेन्योर ने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है.

मुश्किलों का सामना किया है. इस बार आए हैं, तारक मेहता के जेठालाल. गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच के लिए जेठालाल, 'शार्क टैंक इंडिया 2' के मंच पर आए हैं. दरअसल, यह एक मीम है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जेठालाल, सच में शो पर नहीं आए हैं.

Advertisement

जेठालाल ने शार्क्स के सामने रखी पिच
जेठालाल अपना प्रोडक्ट हैप्पी दिवाली सुतली बम लेकर आए हैं, जिसकी पिच सुनकर सभी शार्क्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. मीम इतना मजेदार है कि एक जगह पर शार्क अमन गुप्ता, जेठालाल से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहते हैं. जिसके जवाब में जेठालाल कहते हैं कि अगर मैं अपने स्टोर की ब्रांच और खोलूंगा तो भी मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा. इसलिए मैं इसी में खुश हूं.

अनुपम इसपर कहते हैं कि ऑन्त्रप्रिन्यॉरशिप काफी मुश्किल होती है, आपको इसपर काम करना चाहिए. जेठालाल के पास इसका भी सटीक जवाब था. उन्होंने कहा कि चुप रह न भाई, बंद कर न तेरी बकवास. क्लिप काफी मजेदार है, जिसे लोग बार- बार रिवाइंड करके देख रहे हैं और ठहाके मारकर हंस रहे हैं. 

Advertisement

फैन्स को 'शार्क टैंक इंडिया 2' और जेठालाल का यह मीम काफी पसंद आ रहा है. वह आर्टिस्ट के काम से इंप्रेस हैं. एक फैन ने यह वीडियो देखकर लिखा, "जेठालाल को शार्क की कुर्सी पर होना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर का यह बेस्ट रिप्लेसमेंट है. यह तो खुद अपने आप में एक शार्क हैं." एक और फैन ने लिका, "गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स. कोई भी हमारे जेठालाल को अफॉर्ड नहीं कर सकता है."

'शार्क टैंक इंडिया 2' की बात करें, तो यह शो हर किसी का फेवरेट बना हुआ है. अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता इसे जज कर रहे हैं. शार्क बनकर स्टार्टअप्स को मोटिवेट करते नजर आथे हैं. हालांकि, इस बार के सीजन में शार्क अशनीर ग्रोवर शो में नजर नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग उन्हें मिस कर रहे हैं तो कुछ उनपर मीम्स बना रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement