Advertisement

तारक मेहता का कार्टून वर्जन देख एक्साइटेड जेठालाल, ऐसे किया रिएक्ट

तारक मेहता के एनिमेटेड वर्जन में अपने कार्टून कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी कहते हैं कि जब से मैंने अपना कार्टून कैरेक्टर देखा है, मैं काफी एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं.

जेठालाल जेठालाल
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

19 अप्रैल से Sony Yay पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए Sony SAB टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एनिमेटेड वर्जन शुरू किया जा रहा है. इस कार्टून सीरियल में जेठालाल और सीरियल के बाकी किरदारों के साथ-साथ दयाबेन का एनिमेटेड कैरेक्टर भी दर्शकों को देखने को मिलेगा. 

क्या बोले दिलीप जोशी?

तारक मेहता के एनिमेटेड वर्जन में अपने कार्टून कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी कहते हैं, ‘जब से मैंने अपना कार्टून कैरेक्टर देखा है, मैं काफी एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं, मैं खुद भी कार्टून सीरियल और फिल्में देखना पसंद करता हूं लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एनिमेटेड वर्जन में दिखाया जाएगा जहां मेरा खुद का भी कार्टून कैरेक्टर होगा.’

Advertisement

दिलीप जोशी आगे कहते हैं, ‘मैं वाकई ये देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि हमारे एनिमेटेड वर्जन को देखने के बाद लोगों का क्या रिएक्शन आता है. हांलाकि. मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को हमारा ये प्रयास पसंद आएगा और अपने फेवरेट किरदारों को एनिमेटेड रूप में देखकर उन्हे खुशी होगी क्योंकि हमारा ये कार्टून वाला सीरियल हर तरह से दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है.’

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो ये 12 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा हैं. शो में दिलीप जोशी शुरुआत से बने हुए हैं. इस शो में दिलीप जेठालाल के किरदार में हैं, जो कि एक बिजनेसमैन हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. जेठालाल का कैरेक्टर शो में बेहद पॉपुलर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement