
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी खबरों में बने रहते हैं. अब दिलीप ने शो के एक्टर्स शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) और राज अनादकत (टपु) संग दरार की खबरों पर रिएक्ट किया है.
शैलेश और राज संग तकरार की खबरों पर दिलीप ने कहा ये
ETimes से बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा- 'हम 13 सालों से काम कर रहे हैं. जब लोग दरार के बारे में बात करते हैं तो मैं बस हंस देता हूं. सिर्फ इसलिए कि कोई लोगों का ध्यान खींचने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लिखना चाहता है, वे एक कहानी बनाते हैं. मेरा अभ इन चीजों पर सफाई भी नहीं देना चाहता.'
'हम एक बेहतरीन टीम हैं, यही वजह है कि शो इतना अच्छा कर रहा है. मैं अपने को एक्टर्स और पूरी टीम के साथ काम करने में कम्फर्टेबल हूं. शायद इसीलिए मैंने कुछ और करने के बारे में नहीं सोचा. मेरा किरदार और मेरी टीम मुझे आगे बढ़ाती है.'
बता दें कि दिलीप पिछले 13 सालों से शो से जुड़े हुए हैं. शो में उनके रोल को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
तारक मेहता से गायब होने पर बोलीं 'बबीता जी'- अगर मेरी सीन में जरूरत ही नहीं तो...
प्रिया मलिक को बधाई देने में मिलिंद सोमन ने की भूल, ट्रोल होने पर ट्वीट डिलीट करने से इनकार
वेब सीरीज के ऑफर मिलने पर क्या बोले दिलीप जोशी?
बेव सीरीज के ऑफर्स पर उन्होंने कहा- 'मुझे वेब सीरीज के ऑफर्स मिलते हैं. बहुत सारे अवसर हैं, लेकिन अभी के लिए मैं जेठालाल का रोल करने में खुश हूं. मैं चाहूं तो फ्यूचर में हमेशा चीजों पर विचार कर सकता हूं...जेठालाल एक खूबसूरत किरदार है और आज भी जब भी मैं बाहर जाता हूं तो लोग मुझे इतना प्यार देते हैं. वे हमें शो को चालू रखने के लिए कहते रहते हैं.'