Advertisement

'तारक मेहता...' के 'जेठालाल' ने बढ़ाई स्पैनिश जर्नलिस्ट की पॉपुलैरिटी, फोटो शेयर करते ही Twitter पर बढ़े 200 फॉलोअर्स

अब आप 'तारक मेहता...' के 'जेठालाल' की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि जेठालाल की एक फोटो शेयर करने पर एक स्पैनिश जर्नलिस्ट के ट्विटर पर 200 फॉलोअर्स बढ़ गए हैं. इस बात की स्पैनिश चैस जर्नलिस्ट David Llada ने खुद जानकारी दी है.

दिलीप जोशी और स्पेनिश जर्नलिस्ट दिलीप जोशी और स्पेनिश जर्नलिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 'जेठालाल' की विदेशों में भी है बड़ी फैन फॉलोइंग
  • 'जेठालाल' का फोटो शेयर करने से स्पैनिश जर्नलिस्ट के बढ़े फॉलोअर्स

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो इंडियन टेलीविजन के सबसे हिट और पॉपुलर शोज में से एक है. शो टीआरपी के मामले में सभी को पछाड़ चुका है. इस शो का हर एक कैरेक्टर फैंस के दिलों पर राज करता है. इस शो की पॉपुलैरिटी सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी इस शो और शो के हर एक किरदार को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. खासकर 'जेठालाल' के कैरेक्टर को.

Advertisement

'जेठालाल ने बढ़ाई स्पैशिन जर्नलिस्ट की पॉपुलैरिटी'
अब आप 'तारक मेहता...' के 'जेठालाल' की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि जेठालाल की एक फोटो शेयर करने पर एक स्पैनिश जर्नलिस्ट के ट्विटर पर 200 फॉलोअर्स बढ़ गए हैं. इस बात की स्पैनिश चैस जर्नलिस्ट David Llada ने खुद जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जेठालाल को एक बार मेंशन करने पर अचानक से मेरे 200 फॉलोअर्स बढ़ गए हैं. 

 

चैस प्लेयर के मीम को स्पैनिश जर्नलिस्ट ने किया था शेयर

दरअसल, 21 नवंबर को आर्मेनिया के एक चैस प्लेयर Levon Aronian ने 'तारक मेहता...' शो से जेठालाल का प्रिंटेड शर्ट में एक फोटो अपने फोटो के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया था. खास बात यह है कि Levon Aronian ने भी जेठालाल की शर्ट को कॉपी करते हुए कलरफुल प्रिंटेड शर्ट पहनी है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर जेठालाल संग यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- लोग मुझसे पूछते हैं कि जब में खेलता हूं तो मेरी गर्लफ्रेंड क्या करती है? मेरे फोटोज के साथ मीम बनाने का काम और क्या...?

Advertisement

फीमेल फैन ने कराया Kartik Aaryan के नाम का टैटू, एक्टर ने पूछा- क्या यह परमानेंट है? 

जेठालाल की फोटो शेयर पर जर्नलिस्ट के बढ़े फॉलोअर्स

Levon Aronian के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को स्पैनिश जर्निलस्ट और चैस प्रमोटर David Llada ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा- जेठालाल ने ज्यादा अच्छी तरह से पहनी है.

सबसे खास बात यह है कि David Llada  के ट्विटर पर जेठालाल की फोटो पोस्ट करने और उनकी तारीफ करने पर तुरंत ट्विटर पर उनके अचानक से 200 फॉलोअर्स बढ़ गए. इस बात से वो खुद भी काफी खुश और हैरान हैं. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि 'तारक मेहता...' शो और इसके किरदार किस तरह लोगों के दिलों में बसते हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement