Advertisement

जब वजन कम नहीं करने की वजह से हुई तारक मेहता के डॉक्टर हाथी की मौत

एक तरफ कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना है जिन्होंने हैवी वेट ना होने के बावजूद सर्जरी करा ली. वहीं हमारे कवि कुमार आजाद थे जिनका वजन 160 किलो था. बावजूद इसके उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराने से मना कर दिया था. जबकि डॉक्टर ने उन्हें 90 किलो वजन और घटाने को कहा था.

कवि कुमार आजाद कवि कुमार आजाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • तारक मेहता फैंस के पंसदीदा थे कवि कुमार आजाद
  • डॉक्टर हाथी के रोल में हुए थे फेमस
  • सलमान ने उठाया था सर्जरी का खर्च

21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज के निधन ने इंडस्ट्री को हैरान किया है. वजन कम करने के लिए चेतना ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. वो भी बस इसलिए कि किसी ने उन्हें मोटा बता दिया था. सर्जरी में हुई लापरवाही की वजह से चेतना की दूसरे दिन जान चली गई. इस शॉकिंग खबर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'डॉक्टर हाथी' की याद दिला दी है. जिनके निधन के पीछे उनका बढ़ा वजन अहम वजह रही थी.

Advertisement

डॉक्टर हाथी ने नहीं कराई थी सर्जरी

एक तरफ चेतना है जिन्होंने हैवी वेट ना होने के बावजूद सर्जरी करा ली. वहीं हमारे कवि कुमार आजाद थे जिनका वजन 160 किलो था. बावजूद इसके उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराने से मना कर दिया  था. जबकि डॉक्टर ने उन्हें 90 किलो वजन और घटाने को कहा था. लेकिन एक्टर को डर था कि ज्यादा वजन घटाने से डॉक्टर हाथी के रोल से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा. यूं कहें बेरोजगारी के डर से एक्टर ने बैरिएट्रिक सर्जरी करवाने से मना कर दिया था. 

फैमिली संग Cannes 2022 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai, आराध्या को देख यूजर्स बोले- हेयरस्टाइल चेंज कर दो

हार्ट अटैक से हुआ था निधन

9 जुलाई 2018 को कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ था. उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनके बढ़े वजन को लेकर कई खुलासे हुए थे. कहा गया था कि सालों पहले एक्टर का वजन 265 किलो था. उन्हें ओबेसिटी की दिक्कत थी. उनका ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर Lakdawala ने बताया था कि एक्टर हैवी वेट के कारण सेट पर बेहोश हो गए थे और वेंटिलेटर पर थे. बाद में उनकी बैरिएट्रिक सर्जरी हुई. इससे उनका वजन 140 किलो हुआ  इसके बाद वे नॉर्मल लाइफ में लौटे. खबरों के मुताबिक, कवि कुमार आजाद की पहली सर्जरी और दवाइयों का खर्च सलमान खान ने उठाया था. 

Advertisement

वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्ट‍िक सर्जरी, 21 की उम्र में मौत

दूसरी बार सर्जरी की भी एक्टर को सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया था. जबकि डॉक्टर्स ने कवि कुमार आजाद को चेतावनी दी थी कि वे वजन ना घटाकर अपनी लाइफ को खतरे में डाल रहे हैं. फिर कुछ समय बाद एक्टर का वजन 140 किलो से बढ़कर 160 किलो हो गया था. अंत में हुआ वही जिसका सभी को डर था. तारक मेहता का ये मशहूर सितारा आज हमारे बीच नहीं रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement