Advertisement

तारक मेहता की एक्ट्रेस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर की फोटो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस अंबिका ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. अंबिका ने लिखा- और पहली डोज लग गई. शायद ही कोई वेटिंग टाइम हो. सुपर मैनेजमेंट और अरेंजमेंट.

अंबिका अंबिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस का खौफ फिर बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. स्टार्स भी वैक्सीन लगाकर खुद को सेफ कर रहे हैं. इस बीच, मुंबई में कई फिल्म और टीवी एक्टर्स को कोरोना हो चुका है, तेजी से नए मामले सामने आए हैं. वहीं कई स्टार्स ने वैक्सीनेशन भी करा लिया है. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस अंबिका ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. 

Advertisement

अंबिका ने की ये पोस्ट
अंबिका ने लिखा- और पहली डोज लग गई. शायद ही कोई वेटिंग टाइम हो. सुपर मैनेजमेंट और अरेंजमेंट #vaccinationdone✔️ #vaccine #selfcare #1stdosedone💉✔️ #covishield. बता दें कि अंबिका शो में कोमल हाथी का किरदार निभाती हैं. वो शो में शुरुआत से ही बनी हुई हैं. कोमल के किरदार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. 

तारक मेहता में भी पिछले हफ्ते कोरोना ने एंट्री ली थी. पिछले हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मास्टर भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार को कोरोना हो गया था. इसके बाद उन्होंने शूटिंग रोक दी थी और इलाज कराने चले गए थे. कई दिनों से भिड़े शो में नहीं हैं और चलती हुई कहानी को थोड़ा टर्न भी देना पड़ा था.

इन स्टार्स ने ली कोरोना वैक्सीन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ही लीड कैरेक्टर प्ले करने वाले दिलीप जोशी ने भी हाल में ही कोरोना की पहली वैक्सीन की डोज ली है. इसके अलावा कई टीवी स्टार्स लगातार वैक्सीन ले रहे हैं. टीवी एक्टर राम और गौतमी कपूर, अर्चना पूरन सिंह, सचिन पिंलगांंवकर ने भी टीके की पहली डोज ले ली है. सिंगर विशाल डडलानी ने भी पहली डोज ले ली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement