Advertisement

'तारक मेहता...' की एक्ट्रेस Priya Ahuja ने रीक्रिएट किया दीपिका पादुकोण का कान्स लुक, क्या आपको आया पसंद?

प्रिया आहूजा ने कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण के रेट्रो लुक को रीक्रिएट किया है. फ्लोरल शर्ट और  ग्रीन कलर के बेल बॉटम में प्रिया ने काफी हद तक दीपिका के लुक को कॉपी किया है.

प्रिया आहूजा प्रिया आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • प्रिया आहूजा ने रीक्रिएट किया दीपिका का लुक
  • फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा शो में अपने किरदार रीता रिपोर्टर के लिए जानी जाती हैं. प्रिया काफी ग्लैमरस हैं. वे अक्सर ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिटमेंट करती दिखती हैं. अब तारक मेहता की रीता रिपोर्टर बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से इंस्पायर नजर आ रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने रीक्रिएट किया दीपिका का लुक

प्रिया आहूजा ने कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण के रेट्रो लुक को रीक्रिएट किया है. फ्लोरल शर्ट और  ग्रीन कलर के बेल बॉटम में प्रिया ने काफी हद तक दीपिका के लुक को कॉपी किया है. उन्होंने एक्ट्रेस की तरह अपने आउटफिट के साथ हैवी ट्रेडिशनल नेकपीस कैरी करके फ्यूजन का तड़का लगाया है.

प्रिया ने अपने बालों को पीछे की ओर करके दीपिका की तरह ही स्कार्फ बांधा है. प्रिया इस लुक में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हूबहू दीपिका की तरह रीक्रिएट किया है. फैंस प्रिया से काफी इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं. 

Mouni Roy ने सीढ़ियों पर दिए किलर पोज, गॉर्जियस लुक देख कहेंगे- Wow 

'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर 

प्रिया की फेवरेट हैं दीपिका

Advertisement

प्रिया ने दीपिका पादुकोण के लुक को रीक्रिएट करके कई फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने अपनी फेवरेट दीपिका पादुकोण के मोस्ट पॉपुलर कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक को रीक्रिएट करने का फैसला किया था. वे एक आइकन हैं और बी टाउन की बेस्ट ड्रेसेस कैरी करने वाली एक्ट्रेस हैं. इस लुक को रीक्रिएट करने में मुझे काफी मजा आया. 

 

 

फैंस प्रिया आहूजा के लुक पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को लवली बता रहा है तो कोई उन्हें दीपिका पादुकोण कहकर उनके लुक की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए एक्ट्रेस की फोटोज और बताइए आपको उनका लुक कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement