Advertisement

तारक मेहता: जब जेठालाल के 'ऐ पागल औरत' बोलने पर हुआ था विवाद 

कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट शो में दिलीप जोशी ने बताया कि उन्होंने इस लाइन को इम्प्रोवाइज किया था. उन्होंने कहा कि ये लाइन असल में उन्हें सीन शूट करने के दौरान खुद दिमाग में आई थी और उन्होंने अचानक इसे बोल दिया था. ये स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी. हालांकि जब यह लाइन पॉपुलर हो गई तो इसपर कुछ विवाद होने की वजह से उन्हें इसका इस्तेमाल ना करने के लिए कहा गया.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दयाबेन और जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दयाबेन और जेठालाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 12 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. हर किरदार अपनी एक्टिंग और अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. सीरियल से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोश की बातें यूं तो सब याद रखते हैं, लेकिन उनकी एक लाइन ज्यादातर दिखाई देती है और मीम्स का बड़ा हिस्सा बन गई है वो है 'ऐ पागल औरत'. लेकिन अब दिलीप जोशी ने बताया है कि ‘ऐ पागल औरत’ लाइन बोलने की वजह से उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

ऐ पागल औरत का इस्तेमाल करने से किया गया मना

कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट शो में दिलीप जोशी ने बताया कि उन्होंने इस लाइन को इम्प्रोवाइज किया था. उन्होंने कहा कि ये लाइन असल में उन्हें सीन शूट करने के दौरान खुद दिमाग में आई थी और उन्होंने अचानक इसे बोल दिया था. ये स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी. हालांकि जब यह लाइन पॉपुलर हो गई तो इसपर कुछ विवाद होने की वजह से उन्हें इसका इस्तेमाल ना करने के लिए कहा गया.

दिलीप जोशी ने कहा- ये जो पागल औरत वाला था वो मैंने खुद किया था. सेट पर कोई ऐसी परिस्थिति आई थी जब दया ने रिएक्ट किया तो सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया, ए पागल औरत. मतलब क्या कुछ भी बोल रही है. लेकिन बाद में उसपर कुछ महिलाओं का कोई मूवमेंट था, जिसकी वजह से मुझे कहा गया कि आगे से आप ये नहीं बोलेंगे. दिलीप ने आगे बताया- इस लाइन को मैंने किसी गलत मतलब से नहीं कहा था. लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत समझ लिया. हालांकि वो किसी को नीचे दिखाने जैसा नहीं था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

क्यों कम हो रही है तारक मेहता की टीआरपी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी इन दिनों नीचे जा रही है. इसको लेकर दिलीप जोशी ने कहा- प्रेशर की वजह से रोजाना एपिसोड्स बनाने होते हैं. अगर राइटिंग प्रोसेस की बात की जाए तो रोजाना राइटर्स को एक नई टॉपिक लाइन ढूंढनी पड़ती है. आखिरकार वह सब भी इंसान हैं. मैं मानता हूं जब आप डेली सोप करते हो तो हर एपिसोड उस लेवल का नहीं हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement