Advertisement

TMKOC: बिकिनी टॉप में 'तारक मेहता' की 'दयाबेन' ने किया सेंशुअस डांस, देखकर उड़े लोगों के होश, बोले- संस्कार नहीं हैं क्या?

दिशा वकानी को उनके फैंस ने ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ही देखा है. तारक मेहता शो में भी दिशा साड़ी में ही नजर आती थीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर दिशा का एक पुराना बोल्ड डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. आपने अगर अब तक दिशा का वीडियो नहीं देखा, तो देख लीजिए...

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया का सबसे हिट और पसंदीदा शो है. शो की स्टारकास्ट की फैन फॉलोइंग भी गजब की है. लेकिन तारक मेहता शो में अगर किसी किरदार को सबसे ज्यादा प्यार मिला है, तो वो है दयाबेन. दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार को इतनी सच्चाई से निभाया है कि हर कोई उनका फैन हो गया. दिशा का अब एक पुराना डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

Advertisement

दिशा वकानी को बिकिनी टॉप में देख लोग हैरान

दिशा वकानी को उनके फैंस ने ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ही देखा है. तारक मेहता शो में भी दिशा साड़ी में ही नजर आती थीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर दिशा का एक पुराना बोल्ड डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

दिशा वकानी वायरल वीडियो में सिजलिंग बैकलेस बिकिनी टॉप में धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बिकिनी टॉप को दिशा ने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट संग टीमअप किया है. दिशा का ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन इन दिनों ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में दिखने वाली दिशा वकानी को बिकिनी टॉप में देखकर कई यूजर्स दंग हो रहे हैं. कुछ लोग जहां दिशा के बोल्ड अवतार पर अपना दिल हार रहे हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

दिशा वकानी हुईं ट्रोल

एक यूजर ने दिशा वकानी के वायरल वीडियो पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- संस्कार नाम की चीज नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस वीडियो ने संस्कार के बारे में मेरी राय बर्बाद कर दी है. 

 

 

दिशा वकानी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के पीक पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को बाय कह दिया. साल 2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं, लेकिन बेटी के जन्म के बाद भी वो शो में नहीं लौटीं. अब दिशा वकानी का शो में लौटना नामुमकिन सा ही लगता है, क्योंकि लेटेस्ट बज की मानें तो दूसरी एक्ट्रेस को शो में दयाबेन के रोल में लेने की चर्चा चल रही है. फैंस भी नई दयाबेन का दीदार करने के लिए बेकरार हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement