Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो सकती है Disha Vakani की वापसी? बस मेकर्स को माननी होंगी ये शर्तें

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिये एक राहत भरी खबर है. कहा जा रहा है कि शो में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani) सीरियल में कमबैक कर सकती हैं.  2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गईं थीं.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • दिशा वकानी के फैंस के लिये गुड न्यूज
  • पांच साल से ब्रेक पर हैं दिशा

टेलीविजन इतिहास में कई ऐसे धारावाहिक हैं जिन्होंने सालों तक फैंस को एंटरटेन करने का काम किया है. इन्हीं चंद सीरियल में से एक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) भी है. ये 2008 से अब तक दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो शो छोड़ कर जा चुके हैं. हाल ही में जब शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की बात सामने आई है, तो कई सारे लोगों का दिल टूट गया. टेंशन मत लीजिये. इस बार हम कोई टेंशन बढ़ाने नहीं आये हैं, बल्कि आपको एक गुड न्यूज देने आये हैं. 

Advertisement

दिशा वकानी करेंगी कमबैक 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिये एक राहत भरी खबर है. कहा जा रहा है कि शो में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani) सीरियल में कमबैक कर सकती हैं.  2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गईं थीं. पांच साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी नहीं की. पर कहा जा रहा है कि वो शो में कमबैर करने वाली हैं. 

समंदर किनारे पिंक मोनोकनी में Disha Parmar ने ढाया कहर, फैंस बोले- वाह

दिशा वकानी की वापसी की खबर पढ़ कर खुश हो गये होंगे, तो चलिये अब ये भी जान लेते हैं कि वो शो में दोबारा किन शर्तों के साथ आ रही हैं. दिशा ने वापस आने के लिये तीन शर्तें रखी हैं. पहली ये है कि उन्होंने मेकर्स के सामने प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करने की बात रखी है. इसके बाद एक्ट्रेस का कहना है कि वो सेट पर सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी. 

Advertisement

कान्स रेड कारपेट पर 'गुत्थी' का जलवा, पंख वाले गाउन में Sunil Grover को देख छूटी लोगों की हंसी

क्या है अंतिम शर्त?
इन दोनों शर्तों के अलावा दिशा ने मेकर्स से एक और जरूरी चीज की डिमांड की है. वो ये है कि उन्होंने सेट पर अपने बच्चे के लिये नर्सरी की मांग की है. हांलाकि, रिपोर्ट्स में अब तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि मेकर्स ने दिशा की इन शर्तों पर हांमी भरी है या नहीं. फिलहाल तो एक्ट्रेस को लेकर इतनी जानकारी सामने आई है. अब आगे देखते हैं कि क्या होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement