Advertisement

तारक मेहता को टक्कर देने आए शो के एक्स डायरेक्टर, नए शो का प्रोमो किया शेयर

कुछ दिनों पहले मालव राजदा ने बताया था कि वह तारक मेहता शो को अलविदा कह चुके हैं. और अब जब उन्होंने अपने नए शो की घोषणा कर ही दी है तो तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बीच थोड़ा खौफ सा पैदा हो गया है.

मालव राजदा का नया शो मालव राजदा का नया शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए एक चटाखेदार खबर है. हां रुक जाइए, अभी बात रहे हैं... दरअसल, शो के एक्स- डायरेक्टर मालव राजदा ने खुद का एक नया कॉमेडी शो अनाउंस किया है. शो का नाम है 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार'. नाम से पता चलता है कि यह दर्शकों के बीच कुछ ही समय में शायद हिट हो जाए. कहा जा रहा है कि शो में दिखाई जाने वाली परिवार की नटखट बातें और नोंकझोंक दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगी. कहना गलत नहीं होगा कि यह शो, तारक मेहता... को कहीं न कहीं पीछे छोड़ सकता है. 

Advertisement

मालव लेकर आ रहे नया शो
कुछ दिनों पहले मालव राजदा ने बताया था कि वह तारक मेहता शो को अलविदा कह चुके हैं. और अब जब उन्होंने अपने नए शो की घोषणा कर ही दी है तो तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बीच थोड़ा खौफ सा पैदा हो गया है. मालव राजदा ने Professor Pandey Ke Paanch Parivaar का प्रोमो भी शेयर किया है. 

दिलचस्प है प्रोमो
प्रोमो में बड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा दिखाया गया है. नंदू (संदीप आनंद) अपने स्कूटर पर सुबह में काम पर जा रहे होते हैं, तभी उनके परिवार के सदस्य उन्हें बीच रास्ते में कहीं छोड़ने के लिए गुजारिश करते हैं. नंदू कहते हैं कि वह थोड़ तो देंगे, लेकिन एक ही स्कूटर पर इतना सारे लोग कैसे आएंगे. बस फिर क्या, नंदू की पत्नी स्कूटर स्टार्ट करके चली जाती हैं और नंदू वहीं के वहीं खड़े रह जाते हैं. नंदू का स्कूटर देखकर आपको भिड़े का स्कूटर जरूर याद आ जाएगा, यह वादा है. 

Advertisement

मालव ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पिछले 14 सालों से रात साढ़े 8 बजे वह ऑडियन्स को गुदगुदाते रहे हैं. और इसी बात को वह कन्टिन्यू रखना चाहते हैं. दंगल 2 चैनल पर वह अपना एक नया शो लेकर आ रहे हैं जो तारक मेहता के ही शो टाइम पर आएगा. परिवार की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है जो आपको गुदगुदाएगी और रोलरकोस्टर राइड पर भी लेकर जाएगी. 

स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें संदीप आनंद के साथ जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, सोनिया कौर, मधुश्री शर्मा और प्रभ कौर नजर आने वाले हैं. पिछले साल मालव राजदा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहा था. मालव ने इंटरव्यू में कहा था कि वह 14 सालों में खुद को आगे बढ़ता नहीं देख पा रहे हैं. ग्रोथ के लिए बदलाव लाना जरूरी होता है. तारक मेहता को अब वह अपना बेस्ट भी नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने शो को बतौर डायरेक्टर अलविदा कहना ठीक समझा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement