
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 13 साल पूरे हो चुके हैं. शो सक्सेसफुल रहा है. दर्शकों के बीच आज भी इसकी चर्चा होती है. इसमें मौजूद हर किरदार ने फैन्स के बीच खास जगह बनाई है. टप्पू सेना से लेकर जेनिफर मिस्त्री और दिलीप जोशी तक ने शो के 13 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है. हाल ही में शो में माधवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने इस शो में अपनी जर्नी के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने दिलीप जोशी की सराहना करते हुए कहा कि इस सिटकॉम में उनका किरदार चार चांद लगा देता है.
बता दें कि दिलीप जोशी शो में हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. वह जेठालाल का किरदार निभाते नजर आते हैं और ऑडियंस को भी एंटरटेन करने में वह पीछे नहीं रहते. जबसे दिशा वकानी ने शो को क्विट किया है, जेठालाल ही तो हैं, जिन्होंने शो में सभी को जोड़ा हुआ है. सोनालिका जोशी का कहना है कि एक दिलीप जोशी ही हैं जो टीम के लिए हमेशा खड़े नजर आते हैं.
सोनालिका ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सोनालिका ने कहा, "दिलीप जोशी जी एक शानदार इंसान हैं. सच में वह शो के लीड एक्टर हैं. जब शो की शुरुआत हुई थी तो जिस तरह लीड एक्टर और सीनियर एक्टर्स ने शो को हैंडल किया था, वह गजब एक्स्पीरियंस था. मैंने मराठी के कई शोज में काम किया है, वह भी तारक मेहता ज्वॉइन करने से पहले. हिंदी के एक या दो शोज ही किए हैं. मैं शुरू से जानती थी कि सेट पर सीनियर एक्टर्स आते हैं, काम करते हैं और चले जाते हैं. दिलीप जी ने ऐसा कभी नहीं किया. वह थिएटर से ताल्लुक रखते हैं और वह स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. टीम के लिए वह हमेशा सपोर्ट में खड़े रहते हैं."
'तारक मेहता' और 'टपु' संग अनबन की खबरों पर 'जेठालाल' ने किया रिएक्ट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिलीप जोशी का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. इसके बारे में बात करते हुए सोनालिका ने कहा, "हम सभी लोगों के लिए यह देखने काफी शॉकिंग था कि सीनियर आर्टिस्ट इतना ग्राउंडेड कैसे हो सकता है. हम सभी दिलीप जोशी जी को देखकर हैरान होते थे और मोटिवेट भी होते थे. मराठी इंडस्ट्री में हम उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ते देखते आए हैं और जब हमने यही चीज हिंदी इंडस्ट्री में उन्हें करते देखा तो हम सभी बहुत खुश हुए. शो में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन ने चार चांद लगा दिए. हम सभी में वह एक अलग एनर्जी लेकर आते हैं. मुझे लगता है कि शो में मौजूद सभी एक्टर्स मेरी इस बात से वाकिफ रहेंगे कि दिलीप सर से शो को बहुत मदद मिली है. उनका काम इस शो में काफी बड़ा रहा है."