
पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस को बहुत जल्द खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सुनने में आया है कि शो के मोस्ट एजिलिबल बैचलर तनुज महाशब्दे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 42 साल के तनुज महाशब्दे ने लाइफ में सेटल डाउन होने का फैसला कर लिया है. एक्टर किससे शादी कर रहे हैं ये तो मालूम नहीं. पर इतनी जानकारी जरूर मिली है कि तनुज की होने वाली पत्नी उनकी रील वाइफ मुनमुन दत्ता से भी सुंदर हैं.
शादी करने जा रहे तनुज महाशब्दे?
रिपोर्ट के मुताबिक, तनुज महाशब्दे अगले साल यानी 2023 में शादी करेंगे. उनकी मंगेतर को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है. फोटो भी नहीं रिलीज हुई है. बावजूद इसके सुनने में आया है कि एक्टर की होने वाली पत्नी खूबसूरती और लुक्स के मामले में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को तगड़ा कॉम्पिटिशन देती हैं. तनुज महाशब्दे की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मगर आज तक डॉट इन से बातचीत में एक्टर ने शादी की खबरों को गलत बताया है.
शो में अक्सर ट्रोल होते हैं तनुज
वैसे तनुज महाशब्दे की मंगेतर की मुनमुन दत्ता से तुलना होने की वजह खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे पति पत्नी का रोल निभा रहे हैं. तनुज मिस्टर कृष्णन अय्यर और मुनमुन बबीता का रोल प्ले करती हैं. शो में साउथ इंडियन साइंटिस्ट बने तनुज को अक्सर ट्रोल किया जाता है. सभी ये सवाल करते हैं कैसे उन्हें इतनी खूबसूरत पत्नी मिल गई.
तनुज और मुनमुन का जुड़ा था नाम?
मीडिया में खबरें थीं कि तनुज और मुनमुन दत्ता का रिलेशनशिप था. दोनों के डेट करने की चर्चा था. लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने इस तरह की खबरों से इंकार किया था. उन्होंने इसे जरूर कबूला था कि वे साथ में सेट पर अच्छा टाइम बिताते हैं, मगर डेटिंग से सरासर इनकार किया था.
कौन हैं तनुज महाशब्दे ?
तनुज महाशब्दे को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पॉपुलैरिटी मिली. उन्हें दर्शकों का इतने सालों में बेहद प्यार मिला है. तनुज ने 2000 में टीवी शो 'ये दुनिया है रंगीन' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'फरारी की सवारी' 2012 में आई थी. तनुज को कई लोग साउथ इंडियन समझते हैं मगर वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 15 सालों तक थियेटर किया था. वे सीआईडी, आहट जैसे शोज में दिखे हैं.