Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस को मिलेगा नया सरप्राइज, ऐसी है तैयारी

टापू सेना एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर लगी हुई है, जिसका राज जल्द ही खुलने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में टप्पू और सोनू, पूरी 'टप्पू सेना' के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए दिखाई देंगे. इस काम में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी उनके साथ नजर आने वाले हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
aajtak.in
  • ,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का लोकप्रिय शो है. ये पिछले कई साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हर दिन 'तारक मेहता' में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. वहीं अब शो के फैंस को एक नया सरप्राइज मिलने वाला है. 

टप्पू सेना देगी सरप्राइज 

टापू सेना एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर लगी हुई है, जिसका राज जल्द ही खुलने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में टप्पू और सोनू, पूरी 'टप्पू सेना' के साथ एक प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए दिखाई देंगे. इस काम में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी उनके साथ नजर आने वाले हैं. टप्पू सेना का यह प्रोजेक्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कॉमेडी और मजेदार एपिसोड का आनंद लेने वाले युवा दर्शकों के लिए है. प्रोजेक्ट का मकसद ज्यादा से ज्यादा यूथ को शो से जोड़ना है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर शो की कुछ फोटोज भी शेयर की गई है, जिसमें टप्पू अपनी सेना के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो सरप्राइज है क्या. कुछ दिन पहले ही गोकुलधाम सोसायटी में होली सेलिब्रेशन भी हुआ था. होली एपिसोड में फैंस को बावरी के किरदार में नवीना वाडेकर और टापू के किरदार नीतीश भलुनी दिखे. दोनों नए कलाकारों की एंट्री ने गोकुलधाम को खुशियों से भरा दिया. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है, जिसका पहला एपिसोड 2008 में प्रसारित हुआ था. शो को 15 साल हो चुके हैं और ये अपने 3700 से अधिक एपिसोड पूरे कर चुका है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को यूट्यूब पर मराठी में 'गुकुलधामची दुनियादारी' और तेलुगू में 'तारक मामा अयो रामा' के नाम स्ट्रीम करता है. सभी शो असित कुमार मोदी द्वारा लिखे और बनाए गए हैं. 

Advertisement

पिछले 15 साल में तारक मेहता को कई लोगों ने अलविदा कहा, तो कई नए चेहरे शो के साथ जुड़े. शो की टीआरपी भी गिरती-उठती है. किसी ना किसी वजह से असित मोदी का शो चर्चा का विषय बना रहता है. आप तारक मेहता को फॉलो कर रहे हैं ना? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement