Advertisement

तारक मेहता के गोगी ने दी भव्या के पिता को श्रद्धांजलि, बोले-जिसके साथ होता है, वही समझ सकता है

भव्या के पिता विनोद पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. अब शो के एक्टर समय उर्फ गोगी ने भव्या के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है. बता दें कि समय और भव्या दोनों ही कजिन्स हैं. समय ने भव्या के पिता विनोद संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है.

समय समय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने टप्पू भव्या गांधी के पिता का कोरोनावायरस के चलते कुछ दिनों पहले निधन हो गया. इसकी जानकारी भव्या ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. भव्या के पिता विनोद पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. अब शो के एक्टर समय उर्फ गोगी ने भव्या के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है. बता दें कि समय और भव्या दोनों ही कजिन्स हैं. समय ने भव्या के पिता विनोद संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है. 

Advertisement

समय ने लिखी यह पोस्ट
समय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिसके साथ होता है, वही समझ सकता है. औरों को तो सिर्फ दिखावे का खेल रचना होता है. औरों को तो बस दूर बैठकर बातें बनानी होती हैं. मगर, असल में जिसके साथ होता, वही किसी को खोता. और फिर रोते-रोते खुद को ही चुप कराता. अंधेरे में चीखता और पूछता कि आखिर मेरे साथ ही क्यों? क्यों सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा होता?"

रिपोर्ट्स की मानें तो भव्या गांधी और उनके परिवार को पिता के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा था, जिसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. हाल ही में भव्या और उनके परिवार ने समय की बहन की शादी अटेंड की थी. वह इस समारोह में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए थे. पिता की स्थित देखते हुए वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. 

Advertisement

तारक मेहता के टप्पू भाव्या गांधी के पिता का कोरोना से निधन

इस समय भव्या और उनका परिवार विनोद गांधी के निधन से सदमे में है. भव्या के पिता कंस्ट्रक्शन बिजनेस में थे. वहीं, भव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय छोटे पर्दे से दूर हैं और गुजराती फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 तक इन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement