Advertisement

लापता हुए 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी', 'मिसेज सोढ़ी' को सताई चिंता, बताया कब हुई आखिरी बार बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण ने मिस्टर सोढ़ी का रोल निभाया था. वहीं जेनिफर मिस्त्री मिसेज सोढ़ी के किरदार में नजर आई थीं. शो पर दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी.  गुरुचरण की गुमशुदगी से जेनिफर परेशान और शॉक हैं.

जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह हेडलाइंस में बने हुए हैं. गुरुचरण पिछले कई दिनों से लापता हैं. एक्टर के पिता हरगीत सिंह बेटे को लेकर काफी परेशान हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कारवाई थी. पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिससे इसे किडनैपिंग का मामला बताया जा रहा है. अब मामले पर शो में मिसेज सोढ़ी के किरदार में नजर आईं जेनिफर मिस्त्री ने भी हैरानी जाहिर की है. 

Advertisement

गुरुचरण सिंह को लेकर क्या बोलीं जेनिफर 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गुरुचरण ने मिस्टर सोढ़ी का रोल निभाया था. वहीं जेनिफर मिस्त्री मिसेज सोढ़ी के किरदार में नजर आई थीं. शो पर दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी. गुरुचरण की गुमशुदगी से जेनिफर परेशान और शॉक हैं. ई-टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'ये चौंकाने वाला है. मैं बस यही आशा और प्रार्थना करती हूं कि वो जहां भी हों, सुरक्षित हों. ठीक हों. मैं प्रार्थना करती हूं कि कुछ गलतफहमी हो और वो ठीक हों. वो बहुत आध्यात्मिक और अच्छे इंसान हैं.'

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद वो लोग एक-दूसरे के टच में थे. इस पर जेनफिर ने कहा- पिछले साल जून में मेरी उनसे आखिरी बार बात हुई थी. तब से मैं उनके संपर्क में नहीं हूं. उसके बाद कभी हमारी बात नहीं हुई. इससे पहले हम टच में थे. हमारी बातचीत होती थी. उन्होंने मुझे फरवरी में 'तारक मेहता' के 4000 एपिसोड पूरे करने पर बधाई संदेश भेजा था. इसके अलावा हमारी एक-दूसरे से कुछ बात नहीं हुई. ना ही कोई मैसेज और ना ही कॉल.

Advertisement

बता दें कि गुरुचरण ने 2020 में सिटकॉम छोड़ दिया था. वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ अनबन के बाद जेनिफर ने 2023 में ये शो छोड़ दिया था.

क्या है मामला?
शुक्रवार को गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर तब सामने आई जब उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. फिर पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, ताकि उन्हें गुरुचरण को ढूंढने में मदद मिल सके. एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी. उन्होंने मुझे यकीन दिलाया कि वो गुरुचरण को जल्द ढूंढ लेंगे. आशा करता हूं कि गुरुचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुचरण सिंह की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं. वो अस्पताल में भर्ती थीं. पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर लौट कर आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंता में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement