Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेज सोढ़ी का छलका दर्द, नहीं मिले पैसे, अकाउंट में सिर्फ 80 हजार

जेनिफर का कहना है कि उनकी फीमेल को-स्टार्स उनकी किसी भी तरह मदद नहीं कर रही हैं. कोई उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं हैं. हर किसी की अपनी इनसिक्योरिटी है. जेनिफर ने कहा कि मैंने भी इतने समय तक इस बात को दबाने की कोशिश की. किसी को नहीं कहा. पब्लिक मैं अगर आई हूं तो किसी के कहने पर आई हूं.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आई हुई हैं. जबसे एक्ट्रेस का इंटरव्यू पब्लिक में आया है, तभी से इन्हें कई लोग फोन करके परेशान कर रहे हैं. दरअसल, जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह थक चुकी हैं और ट्रॉमा में हैं. हर रोज उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. 

Advertisement

जेनिफर का छलका दर्द
जेनिफर का कहना है कि उनकी फीमेल को-स्टार्स उनकी किसी भी तरह मदद नहीं कर रही हैं. कोई उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं है. हर किसी की अपनी इनसिक्योरिटी है. जेनिफर ने कहा कि मैंने भी इतने समय तक इस बात को दबाने की कोशिश की. किसी को नहीं कहा. पब्लिक मैं अगर आई हूं तो किसी के कहने पर आई हूं. मुझे किसी ने पुश किया है. मेरा साथ दिया है, पर मैं उस इंसान का नाम नहीं ले सकती. 

जेनिफर ने मार्च के महीने में आखिरी एपिसोड शूट किया था. तबसे अबतक एक्ट्रेस को बकाया सैलेरी नहीं मिली है. जेनिफर ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया कि जब मैंने शो को छोड़ा था तो यह सोचकर छोड़ा था कि मैं अपने पैसे नहीं मांगूंगी. मेरा साढ़े तीन महीने का पैसा है जो कि काफी ज्यादा अमाउंट है. विश्वास करिए, मेरे अकाउंट में एक लाख रुपये भी नहीं है. मेरे मायके में सात लड़कियां हैं और हर किसी की देखभाल मैं करती हूं. 

Advertisement

डरी हुई नहीं हैं जेनिफर
जेनिफर स्प्रिचुअल हैं, वह भरोसा रखती हैं कि भगवान उनका साथ देंगे. एक्ट्रेस ने कहा- मैं क्यों सोचूं कि मेरे अकाउंट में 80 हजार रुपये हैं. मैं क्यों डरूं. भगवान ने मुंह दिया है तो खाना भी भगवान ही देंगे. भगवान ने हमेशा मेरी रक्षा की है. मैं नहीं डरती. जेनिफर इस समय मुंबई में नहीं हैं, पर मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें कॉल आई थी जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से एफआईआर के बारे में सवाल किया है. हालांकि, जेनिफर का कहना है कि पहले तो वह सेक्शुअल हैरेसमेंट जैसे शब्दों के इस्तेमाल से डर रही थीं, पर अब नहीं. 

जेनिफर ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे नोटिस मिला है. उसमें लिखा है कि उन्हें मेरी वजह से नुकसान झेलना पड़ा है. मेरे से इसपर सात दिनों में जवाब मांगा है. नोटिस पढ़कर मैं घबरा गई थी पर मेरे वकील अमित खरे ने मुझे उन 15 सालों की चीजों के बारे में लिखने को कहा जो मैंने सेट पर झेली हैं. जब मैंने लिखीं तो उन्होंने मुझे कहा कि जेनिफर यह सेक्शुअल हैरेसमेंट है. मैं डर गई थी, क्योंकि मेरे लिए यह बहुत बड़ा शब्द है. मेरे में इतनी हिम्मत नहीं है. पर वकील ने मुझे समझाया. मैंने अपने करीबी दोस्तों से इस बारे में बात की. मैंने शुरुआत में तो मेकर्स को कोई नोटिस नहीं भेजा, पर हां मैंने सोहिल रमनानी को अपने साथ हुए 15 साल के वाकयों को व्हॉट्सएप पर बताया था.

Advertisement

पर उन्होंने पढ़कर इग्नोर कर दिया. मुझे लगा कि ये सब पढ़कर ये लोग शांत बैठ जाएंगे. मैंने इन्हें बता दिया, मेरा काम खत्म. पर वो लोग मुझपर पैसे एक्सटॉर्ट करने का आरोप लगाने लगे. तब जाकर मैंने इन लोगों को 8 अप्रैल को सेक्शुअल हैरेसमेंट का नोटिस भेजा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement