Advertisement

बेटी की विदाई के बाद इमोशनल हुए 'जेठालाल', शेयर की इमोशनल पोस्ट

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई है. दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी को उनका हमसफर मिल गया है. शादी की फोटोज दिलीप जोशी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है.

दिलीप जोशी दिलीप जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • दिलीप जोशी की बेटी नियति की हुई शादी
  • एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई है. दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी को उनका हमसफर मिल गया है. शादी की फोटोज दिलीप जोशी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. पिछले दिनों दिलीप जोशी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह बेटी की शादी के रिसेप्शन पर ढोल पर जमकर नाचते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

दिलीप जोशी ने शेयर कीं फोटोज
दिलीप जोशी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "फिल्मों और गानों से आप फीलिंग्स को ले सकते हो, लेकिन जब यह आपके साथ रियल लाइफ में होता है तो इस मजे का अहसास अलग ही होता है. दोनों में कोई तुलना नहीं रहती. अपनी बेटी नियति और परिवार में जुड़े नए सदस्य यशोवर्धन को मैं इस नई जर्नी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो हमारे साथ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने, जिन्होंने कपल को आशीर्वाद भेजा. जय स्वामीनारायण."

नियति के जीवनसाथी का नाम यशोवर्धन मिश्रा है, जो पॉपुलर राइटर अशोक मिश्रा के बेटे हैं. दिलीप जोशी की बेटी और यशोवर्धन मिश्रा एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे. इस दौरान दोनों के दिल मिले और बात आगे बढ़ गई. सालों तक एक-दूसरे को जानने के बाद एक वक्त आया जब दोनों को लगा कि अब उन्हें अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहिए. 

Advertisement

बेटी की संगीत पार्टी में जमकर थिरके Jethalal , ढोल पर नाचे, खेला डांडिया

यशोवर्धन और नियति की शादी पिछले साल ही होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया और शादी की तारीख टलती चली गई. वहीं, अगर दिलीप जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पत्नी का नाम जयमाला है. एक तरफ जहां दिलीप जोशी घर-घर पॉपुलर हो चुके हैं. वहीं, जयमाला लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. नियति के अलावा दिलीप जोशी और जयमाला का एक बेटा भी है, जिसका नाम ऋत्विक जोशी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement