Advertisement

तारक मेहता: बिना नवरात्रि आउटफिट कैसे मनेगा त्योहार, बड़ी मुसीबत में फंसे जेठालाल!

आने वाले एपिसोड में खूब सारा गरबा होगा, मस्ती होगी और बढ़ेगी जेठालाल की मुसीबत. हमेशा किसी ना किसी मुश्किल में फंसने वाला जेठालाल फिर अपनी किस्मत पर रोने वाला है.

जेठालाल जेठालाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

लॉकडाउन खुलने के बाद जब से तारक मेहता शुरू हुआ है, टीआरपी के मामले में ये शो बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. लगातार पांचवे नंबर पर बरकरार चल रहा तारक मेहता दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहा है. अब तो तारक मेहता में नवरात्रि सेलिब्रेशन भी शुरू होने जा रही हैं. आने वाले एपिसोड में खूब सारा गरबा होगा, मस्ती होगी और बढ़ेगी जेठालाल की मुसीबत.

Advertisement

जेठालाल की बढ़ी मुसीबत

हमेशा किसी ना किसी मुश्किल में फंसने वाला जेठालाल फिर अपनी किस्मत पर रोने वाला है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गोकुलधाम वासी नवरात्रि के सिलसिले में मीटिंग कर रहे थे. वहां पर ये फैसला लिया गया था कि सभी जोड़ियों में परफॉर्म करेंगे. लेकिन बात जब नवरात्रि ड्रेस की आई तो सभी को इंप्रेस करने के चक्कर में जेठालाल ने ये जिम्मेदारी अपने सिर पर ले ली. अब जेठालाल ने ये जिम्मेदारी तो ले ली लेकिन वो इन आउटफिट्स का इंतजाम नहीं करवा पाया है. जिस दोस्त से वो ये सारी ड्रेस लेने का प्लान कर रहा था, लॉकडाउन की वजह से उसका काम ही ठप पड़ गया है. ऐसे में जेठालाल अब पूरे गोकुलधाम के निशाने पर आने वाला है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

दया बेन की एंट्री कब?

वैसे याद दिला दें कि ऐसा बताया गया था कि नवरात्रि सेलिब्रेशन के दौरान ही दया बेन की एंट्री भी करवाई जा सकती है. सभी फैन्स ये उम्मीद लगाएं बैठे है कि आने वाले एपिसोड्स में दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. लेकिन अभी के लिए ये सब सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि मेकर्स की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. ऐसे में अगर इस साल भी दिशा वकानी शो में वापसी ना करें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. वे पिछले दो साल से इस शो से दूर हैं. पहले बताया गया था कि वे अपने बच्चे की वजह से शो पर नहीं आ रही हैं, अब कुछ और कंडीशन्स को लेकर बात अटक गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement