Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल पर उमड़ेगा बापूजी का प्यार, देंगे स्पेशल ट्रीट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाले दिनों में कोविड के कारण हो रही दिक्कतों का जिक्र होगा. इस दौरान पिता और बेटे के बीच कैसे रिश्ते बदले हैं, इसकी बानगी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी.

चंपकचाचा और जेठालाल चंपकचाचा और जेठालाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के लिए अभी भी फेवरेट बना हुआ है. कुछ कलाकार भले ही शो छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन अभी भी शो नए तरीके से आगे बढ़ रहा है. अब आने वाले दिनों में बापूजी और जेठालाल के बीच आपको एक गजब केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. 

जेठालाल को मिलेगी फाफड़ा पार्टी
शो में अक्सर बापूजी जेठालाल को डांटते रहते हैं, पाठ पढ़ाते रहते हैं. इस बीच आने वाले दिनों में दोनों के बीच एक अलग केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. घर में माहौल हल्का करने के लिए जेठालाल को बापूजी स्पेशल ट्रीट देने जा रहे हैं. जी हां, स्पेशल ट्रीट और वो भी फाफड़ा ट्रीट. बता दें कि ये शो 24 सितंबर को 3 हजार एपिसोड कंपलीट कर रहा है. इसे लेकर टीम में काफी उत्साह है.

Advertisement

कोविड को लेकर परेशानियों पर एपिसोड
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाले दिनों में कोविड के कारण हो रही दिक्कतों का जिक्र होगा. इस दौरान पिता और बेटे के बीच कैसे रिश्ते बदले हैं, इसकी बानगी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी. 

जेठालाल की परेशानी
दरअसल, कोरोना के चलते कारोबार में कमी के कारण जेठालाल परेशान है. बिजनेस में कई महीनों का घाटा हो गया है, गड़ा इलेक्ट्रानिक्स में ग्राहकों की एंट्री नहीं हो रही है. जेठालाल अपने को बिजी रखने के लिए सबकुछ कर रहा है पर परेशान है. यहां तक कि जेठालाल सफाई, घर के कामों में भी हाथ आजमा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement