Advertisement

TMKOC Latest Update: गुस्से में आए जेठालाल, बबिता जी को कह डाला बद्किस्मत, जानें आगे क्या होगा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. खासकर जेठालाल और बबिता जी के बीच की मीठी नोंक-झोंक फैंस को खूब भाती है. हमेशा बबिता जी की तारीफों के पुल बांधने वाले जेठालाल अगर बबिता जी से गुस्सा हो जाएं, तो फिर क्या हो...

TMKOC पोस्टर TMKOC पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • जानें, आखिर क्यों बबिता से गुस्सा हुए जेठालाल
  • बिजनेस की बड़ी डील भी छुटी हाथ से

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल फिर एक बार परेशानियों से घिरने वाले हैं. आने वाले शो में आप देखेंगे कि किस तरह जेठालाल के मुंह से निकली हुई बातें, उन्हें फिर से बड़ी मुश्किल में डाल देगी. हालांकि यह ऐपिसोड थोड़ा दिलचस्प इसलिए होगा क्योंकि जेठालाल इसमें बबिता जी से बैर कर बैठते हैं. 

जेठालाल एक बहुत बड़ी बिजनेस डील को गवाने के बाद उदास और परेशान होकर सोसायटी कंपाउंड में गोकुलधाम वासियों को अपनी कहानी बताती हैं और अनजाने में यह टिप्पणी कर देते है कि उन्होंने सुबह न जाने किस बदकिस्मत का चेहरा देखा होगा जिससे उनका यह नुकसान हो गया है. जेठालाल को याद ही नहीं कि वह सुबह बबिता और अय्यर से मिले थे.

Advertisement

हां! मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं...खुलकर कहता रहा हूं: Ahan Shetty

 

दरअसल जेठालाल गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की चाभियां घर भूल जाते हैं और उसे फिर लेने के चक्कर में उनके और बापूजी के बीच थोड़ी बहस हो जाती है. इस पूरी टेंशन में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में आए ग्राहक के साथ जो बड़ी डील होनी थी, वो कैंसिल हो जाती है. वहीं जेठालाल के मुंह से निकल बद्किस्मत वाली बात उनके औब बबिता के बीच की ट्यूनिंग पर असर डालता है. बबिता को लगता है कि जेठालाल ने उन्हें पनौती कह दिया है. 

Shweta Tiwari Issued an Apology: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी

ऐसे में बबिता का जेठालाल पर गुस्सा होना लाजमी है. अब बबिता डिसीजन लेती हैं कि वो जेठालाल से सुबह कभी नहीं मिलेंगी. अनजाने में जेठालाल उनके सामने भी आएतो वह मुंह फेर लेंगी. यह सुनकर जेठालाल की पैरों तले की जमीन ही निकल जाती है. कैसे करेंगे जेठालाल बबिता की यह गलतफहमी दूर? जानने के लिए देखिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट ऐपिसोड. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement