
पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स जिस तरह शो बार-बार छोड़कर जा रहे हैं, उससे शो मुश्किलों में फंसता दिख रहा है. हाल ही में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी इसे क्विट कहा. 14 सालों से वे इस शो से जुड़े हुए थे. शो से जुड़े पुराने चेहरों के यूं अलविदा कह जाने से टीआरपी गिरने नहीं देने का बड़ा चैलेंज मेकर्स के सामने खड़ा है.
तारक मेहता के मेकर्स को क्या टेंशन?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज में अपनी जगह वापस पाई है. शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. koimoi ने अपनी रिपोर्ट में शो से जुड़े करीबी के हवाले से बताया कि प्रोड्यूसर और क्रिएटर शो के मिसिंग कैरेक्टर को वापस लाने में जुट गए हैं. उनकी कोशिश है जल्द से जल्द गोकुलधाम सोसायटी कंप्लीट हो. सभी मेंबर्स मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करें. नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो से जुड़े सभी एक्टर्स और टेक्नीशियंस के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है.
कंप्लीट होगी गोकुलधाम सोसायटी?
मेकर्स की यह भी कोशिश है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में बना रहे. अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. पर उम्मीद जताई जा रही है नए कलाकारों की जल्द कास्टिंग होगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते वक्त में कई जाने माने एक्टर्स छोड़कर गए हैं. इनमें दिशा वकानी, मालव राजदा, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, नेहा मेहता, गुरचरण सिंह, मोनिका भदोरिया, निधि भानुशाली, झील मेहता जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.
क्या लौटेंगी दिशा वकानी?
सीरियल तारक मेहता के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब उनकी चहेती दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से गायब हुईं. पहले बच्चे के वक्त दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तबसे लेकर आज तक वे शो में नहीं लौटी हैं. दिशा का अब दूसरा बच्चा भी हो चुका है. सालों से गोकुलधाम सोसायटी में दयाबेन की कॉमेडी मिसिंग है. दिशा वकानी के शो में लौटने पर आज भी सस्पेंस बना हुआ है, मेकर्स दिशा वकानी को रिप्लेस करने की बात कहते हैं. पर अभी तक दिशा वकानी की जगह कोई और एक्ट्रेस नहीं लौटी हैं.
सरप्राइजिंग ये है कि इतने सारे कलाकारों के मिसिंग होने के बावजूद तारक मेहता शो फ्लॉप नहीं हुआ है. शो ज्यादातर टीआरपी में टॉप 10 लिस्ट में बना रहता है.