
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' के दर्शकों को तब भारी झटका लगा था, जब राज अनादकट यानी अपने टप्पू ने शो को अलविदा कहने की बात कही थी. राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को यह दुखद खबर दी थी. मेकर्स ने भी अपनी ऑडियन्स को इसके बाद यह सुनिश्चित किया था कि वह कुछ ही दिनों में उनके सामने नए टप्पू को लेकर आएंगे. और देखिए उन्होंने अपना वादा पूरा किया. नए टप्पू के साथ मेकर्स शो को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने नीतीश भलूनी को इस रोल के लिए कन्फर्म किया है. जल्द ही नए टप्पू बनकर नीतीश पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.
नीतीश होंगे नए टप्पू
इसके अलावा नीतीश जल्द ही शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे. 'जेठालाल' के बेटे टप्पू बनकर नीतीश ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा. पर इसी के साथ आपको बता दें कि नीतीश 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने से पहले 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आए थे. टीवी इंडस्ट्री में नीतीश का यह एक बहुत बड़ा ब्रेक हो सकता है, क्योंकि पिछले 14 सालों से यह शो ऑडियन्स का नंबर वन शो बना हुआ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, असित कुमार मोदी और नीतीश दोनों से ही जब इस मामले को लेकर जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो दोनों ने ही जवाब नहीं दिया. आप लोगों की जानकारी के लिए बताते चलें कि नीतीश भलूनी से पहले इस रोल को राज अनादकट निभा रहे थे. इन्होंने साल 2017 में इस शो को ज्वॉइन किया था. इनसे पहले भव्या गांधी इस रोल में दिखे थे.
दिसंबर के महीने में राज अनादकट ने शो को अलविदा कहा था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि पांच साल के लगभग वह इस शो के साथ जुड़े रहे. हालांकि, दिसंबर से कुछ महीने पहले ही राज के शो को अलविदा कहने की खबरें चर्चा में थी. पर एक्टर ने कन्फर्म नहीं किया था. अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए राज ने लिखा था कि हेलो दोस्तों, वक्त आ गया है हर खबर पर ब्रेक लगाने का. मेरा नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ सफर कत्म होता है. मेरे लिए यह एक शानदार जर्नी रही है. मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए और मेरे करियर का यह बेस्ट फेज रहा है.