
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने किरदार सोनू भिड़े के लिए निधि भानुशाली ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अपने मेकओवर के लिए यह आजकल चर्चा में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने ब्लू क्रोशिया बिकिनी में एक फोटो शेयर की है. निधि भानुशाली के स्किन पर सनटैन साफ नजर आ रहा है. फोटो देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि निधि भानुशाली पिछले काफी समय से ट्रैवल कर रही हैं और एकदम रॉ लाइफ जी रही हैं. निधि भानुशाली ने यह लुक सिल्वर चोकर और ओपन शर्ट के साथ कैरी किया हुआ है. इस बोहो शीक स्टाइल में निधि भानुशाली काफी डैपर लग रही हैं.
बिकिनी फोटो वायरल
निधि भानुशाली के फैन्स उनकी मिरर सेल्फी काफी सराहते नजर आते हैं. कुछ लोगों ने जब निधि भानुशाली के चेहरे पर सनटैन देखा तो वह थोड़े चिंतित हो गए. उन्हें यह थोड़ी अटपटी लगी. एक फैन ने लिखा, 'तू बहुत बदल गई है रे सोनू.' एक और फैन ने लिखा, 'यह क्या हाल बना लिया?' कुछ फैन्स को निधि भानुशाली की यह फोटो काफी पसंद भी आई. रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी बनाकर वह उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. कुछ तो निधि भानुशाली की फिटनेस की भी तारीफ कर रहे हैं.
शो की बात करें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अबतक का सबसे लंबा ऑनएयर होने वाला शो है. निधि भानुशाली ने इस शो में काफी लंबे समय तक काम किया है. सोनू भिड़े के रूप में अपनी पहचान घर-घर में बनाई है. हालांकि, शो को उन्होंने इसलिए अलविदा कहा था, क्योंकि वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई और हायर एजुकेशन पर फोकस करना चाहती थीं.
ब्रालेट बोहो टॉप में Nidhi Bhanushali का गॉर्जियस लुक, फैन्स बोले- तू बहुत चेंज हो गई है रे सोनू
केवल निधि भानुशाली ही नहीं, नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा गुरुचरण सिंह भई अब शो का हिस्सा नहीं हैं. तीनों ही मेकर्स और क्रिएटिव टीम संग अनबन को लेकर शो को क्विट करके गए हैं. इसके अलावा तीनों ही पेमेंट अबतक मेकर्स के पास बाकी है. यह सेटल नहीं हो पाई है. हालांकि, नीला फिल्म्स प्रोडक्शन ने नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा की इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यह सरासर झूठे आरोप हैं.