Advertisement

जब 2000 रुपये बचाने के लिए 'तारक मेहता' की सोनू ने बदला घर, झेला तंगी का दर्द

बाहर से एक्टर्स की जिंदगी जितनी आसान लगती है, अंदर से उतनी होती नहीं. तारक मेहता फेम पलक सिधवानी का एक्टिंग सफर भी आसान नहीं रहा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने से पहले वो पैसों के लिये स्ट्रगल कर रही थीं.

पलक सिधवानी पलक सिधवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ. इस शो ने ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन किया है, बल्कि कई कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी किया है. ऐसे ही चंद कलाकारों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू उर्फ पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) भी हैं. आज भले ही पलक लोगों के लिये एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन एक वक्त था जब वो पैसों के लिये स्ट्रगल कर रही थीं. 

Advertisement

टीवी का सफर नहीं रहा आसान
बाहर से एक्टर्स की जिंदगी जितनी आसान लगती है, अंदर से उतनी होती नहीं. तारक मेहता फेम पलक सिधवानी का एक्टिंग सफर भी आसान नहीं रहा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने से पहले वो पैसों के लिये स्ट्रगल कर रही थीं. यहां तक आर्थिक परेशानी की वजह से उन्होंने अपना घर तक बदला, ताकि किसी तरह वो 2000 रुपये की बचत कर सकें. 

ईटाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में  पलक सिधवानी ने अपने स्ट्रगल पर खुल कर बात की है. पलक बताती हैं कि मुंबई में शुरुआती दौर में उन्हें पैसों की तंगी झेलनी पड़ी थी. आगे बात करते हुए पलक ने कहा, मैं लॉकडाउन में अपना यूट्यूब चैनल खोलने वाली थी, लेकिन नहीं खोल सकी. क्योंकि मैं जिस घर में रहती थी वो अच्छी कंडीशन में नहीं था.

Advertisement

पापा थे खिलाफ 
अपने एक्टिंग करियर पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि पहले उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया, लेकिन ये बात उनके पापा को नहीं पता थी. एक फ्रेंड के जरिये उन्हें पलक की एक्टिंग के बारे में पता चला, तो उन्होंने विरोध किया. पर पलक की मां ने किसी तरह उनके पापा को समझाया, जिसके बाद वो आगे बढ़ती रहीं. पलक बताती हैं कि जब उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ऑफर आय़ा, तो वो प्रोजेक्ट साइन करने के लिए अपने पापा के साथ ही गई थीं. लेकिन तब पलक के पापा को एहसास नहीं था कि उनकी बेटी को शो में सोनू का रोल ऑफर किया गया. वहीं सच पता चलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. एक्ट्रेस के पापा अच्छा काम करने पर उनकी तारीफ भी करते हैं और खराब करने पर क्रिटिसाइज भी. 

उम्मीद है कि पलक की कहानी से सबको एक मोटिवेशनल मैसेज मिला होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement