
पिछले साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेस सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस किया था. एक साल बाद इसपर वर्डिक्ट आ चुका है. जेनिफर, असित के खिलाफ केस जीत चुकी हैं. केस जीतने बाद एक्ट्रेस ने TMKOC प्रोड्यूसर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. जेनिफर का कहना है कि असित मोदी ने उन्हें मुआवजा देने से इनकार कर दिया है. जानते हैं कि पूरा मामला है क्या.
असित मोदी के पास नहीं हैं पैसे
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि असित मोदी के खिलाफ केस जीतकर भी वो दुखी हैं. वो कहती हैं- अदालत की सुनवाई के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई. वो समिति के सदस्यों को अपनी बातों से प्रभावित करने में जुटे थे. समिति से असित मोदी ने ये भी कहा कि वो एक फैमिली की तरह मेरी परवाह करते हैं. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं मालव राजदा और शैलेश लोढ़ा से प्रभावित होकर ये सब कर रही हूं.
वहीं दूसरी मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा कि 'वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इसलिए वो मुझे मुआवजे के पांच लाख रुपये नहीं दे पाएंगे. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि मैं उनकी बातों को फोन पर रिकॉर्ड कर रही हूं. इसलिए उन्होंने मेरा फोन चेक करने के लिए मांगा, पर मेरे हसबैंड ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है.'
जेनिफर ने क्यों छोड़ा था शो
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेनिफर मिस्त्री मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती थीं. 2023 में उन्होंने ये कहकर शो छोड़ दिया कि शो के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न हुआ है. उन्होंने असित कुमार मोदी, शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. तीनों पर आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मुकादमा दर्ज किया गया था. 15 फरवरी को अदालत ने मामले पर फैसला सुनाते हुए असित मोदी को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये का भुगतान करने का ऑर्डर दिया था. वहीं सोहेल और जतिन को अदालत की ओर से कोई सजा नहीं दी गई है.
बता दें कि सिर्फ जेनिफर ही नहीं, बल्कि तारक मेहता के कई स्टार्स प्रोडक्शन पर पैसा ना देने का आरोप लगा चुके हैं.