Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन सोढ़ी का बचपन का सपना हुआ पूरा, पति ने दिया ये गिफ्ट

रियल लाइफ पति बॉबी बनसीवाल ने शादी की 20वीं सालगिरह पर बाइक गिफ्ट की है. सोशन सोढ़ी का यह बचपन का सपना था कि उनके पास अपनी बाइक हो. पति ने उनकी यह इच्छा पूरी की है. बाइक चलाते हुए का जेनिफर ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी है.

जेनिफर मिस्त्री बनसीवाल जेनिफर मिस्त्री बनसीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभा रहीं जेनिफर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके रियल लाइफ पति बॉबी बनसीवाल ने उन्हें शादी की 20वीं सालगिरह पर बाइक गिफ्ट की है. सोशन सोढ़ी का यह बचपन का सपना था कि उनके पास अपनी बाइक हो. पति ने उनकी यह इच्छा पूरी की है. बाइक चलाते हुए का जेनिफर ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

वीडियो शेयर कर कही यह बात
जेनिफर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी है. उन्होंने लिखा, "बचपन का मेरा सबसे बड़ा सपना. मेरी पहली बाइक. मेरे पिता जी ने पूरी जिंदगी बुलेट चलाई, आज भी वह बाइक मेरे घर पर हैं जो 1972 मॉडल है. मैं भी लंबे समय से एक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन मेरे पति हामी नहीं भर रहे थे. आखिरकार उन्होंने हामी भरी और कहा कि पैर पहुंच जाएंगे तो ले लेना. मैनें आज वह बाइक चलाई जिसपर मेरे पैर पहुंचे. तो आप लोगों को क्या लगता है मैंने कौन-सी बाइक खरीदी है?"

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement