Advertisement

तारक मेहता के सेट पर भरा पानी, मुंबई बारिश के कारण दो दिन से बंद है शूटिंग

शो की बात करें तो यह अबतक का सबसे लंबा ऑनएयर होने वाला शो है. शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. दोनों की नटखट नोंकझोंक ने सभी का मन लुभाया और उनका मनोरंजन भी किया.

जेठालाल जेठालाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • मुंबई बारिश के कारण शूटिंग हुई ठप
  • नए नट्टू काका की होने वाली है एंट्री

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग दो दिनों से बंद पड़ी है. कारण है मुंबई की बारिश. सूत्र बता रहे हैं कि बारिश के कारण पूरे सेट पर पानी भर गया है, जिसमें शूटिंग करनी मुमकिन नहीं है. कहा जा रहा है कि शूटिंग आने वाले कल यानी 2 जुलाई को भी बंद रखनी पड़ सकती है. हालांकि, शो के मेकर्स ने इसपर अभी तक कुछ बयान जारी नहीं किया है. 

Advertisement

14 साल से शो रहा सक्सेसफुल
शो की बात करें तो यह अबतक का सबसे लंबा ऑनएयर होने वाला शो है. शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. दोनों की नटखट नोंकझोंक ने सभी का मन लुभाया और उनका मनोरंजन भी किया. हालांकि, शो को कई कास्ट मेंबर्स ने अलविदा कहा, लेकिन इसकी टीआरपी में कोई बदलाव नहीं देखा गया. यह सक्सेसफुली शो रन करता रहा.

पिछले दिनों खबर आई थी कि शो में नई दयाबेन आने वाली हैं. इस किरदार के लिए राखी विजन को फाइनल कर दिया गया है. राखी पहले 'हम पांच' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा नए नट्टू काका की भी एंट्री होने वाली है. यह किरदार किरण भट्ट निभाते नजर आएंगे. 

बीते सालों में दयाबेन, नेहा मेहता, निधि भानुशाली, गुरुचरण सिंह और भव्या गांधी शो को क्विट किया है. हर किसी का कारण अलग रहा. हाल ही में शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह गए. हां, वही शैलेश लोढ़ा जो शो में तारक मेहता बने नजर आते थे. दरअसल, उनकी मेकर्स संग कुछ अनबन हो गई थी, जिसके कारण उन्होंने और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना जरूरी समझा. शैलेश लगभग 14 सालों से टीम का हिस्सा थे. अब वह खुद का शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'वाह भाई वाह'.

Advertisement

नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह की बात करें तो इनका मामला पेमेंट पर आकर अटका हुआ है. दोनों का कहना है कि उन्होंने शो को अलविदा इसलिए कहा, क्योंकि मेकर्स के पास उनकी सैलरी फंसी हुई है. यह सेटल नहीं हो पाई है. हालांकि, नीला फिल्म्स प्रोडक्शन ने नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा की इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यह सरासर झूठे आरपो हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement