Advertisement

इंडियाज बेस्ट डांसर में पहुंची तारक मेहता की टीम, नई दयाबेन को देख हैरान जेेेेेेेठालाल

वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- दया भाभी बनकर जब #RutujaTheBest ने लगाई 'ए हालो' की पुकार तो झूम उठे टपु के पापा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा परिवार.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

तारक मेहता का उल्टा 12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के हर किरदार की अपनी ही अहमियत है. शो का सबसे चर्चित और फेवरेट कैरेक्टर जेठालाल (दिलीप जोशी) और दयाबेन (दिशा वकानी) का है. लेकिन पिछले 3 सालों से फैंस दिशा वकानी को देखने के लिए तरह गए हैं. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

बीच में खबरें आई थी कि मेकर्स शो के लिए नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन मेकर्स का कहना है कि वो दिशा का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है. दरअसल, असल में ऐसा नहीं कि मेकर्स दिशा का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रहे हैं. बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने इंडियाज बेस्ट डांसर में शिरकत की. 


 देखें: आजतक LIVE TV  
 

यहां पर रुतुजा झुनककर ने दया भाभी की आवाज में ए हालो किया, तो मेकर असित मोदी काफी इंप्रेस दिखे. वो बोलते हैं कि हमारे शो में दे दीजिए ये दया भाभी को. इसके बाद वो दया भाभी की स्टाइल में जेठालाल को टपु के पापा कहकर बुलाती हैं. सभी खूब हंसते हैं. खैर, भले ही असित ने शो में ये हंसी में जरुर कहा हो लेकिन फैंस शो में जल्द दिशा को देखने के लिए बेकरार हैं. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- दया भाभी बनकप जब  #RutujaTheBest ने लगाई 'ए हालो' की पुकार तो झूम उठे टपु के पापा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा परिवार. #IndiasBestDancer. 
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement