Advertisement

'तारक मेहता'... को झेलना पड़ा रिजेक्शन, 6 साल के इंतजार के बाद कैसे बना टीवी का सुपरहिट शो?

बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हार के बाद मिली सफलता का स्वाद चखने का मजा ही कुछ और होता है. कुछ ऐसी ही कहानी असित मोदी की भी है. असित मोदी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिये 6 साल का इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब ये शो आया तो पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.

दिलीप जोशी, असित मोदी दिलीप जोशी, असित मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

मुबारक हो! टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने 14 साल पूरे कर लिये हैं. इस शो को दर्शकों ने जितना प्यार दिया है, शायद ही किसी को सीरियल को मिला होगा. तारक मेहता ने दुनियाभर में अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी है. खुशी के मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो से जुड़ी कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं, जो शायद ही अब तक किसी को पता होगा. चलिये खास मौके पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक अनकही स्टोरी भी जान लेते हैं.
 
शो को मिला रिजेक्शन
बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हार के बाद मिली सफलता का स्वाद चखने का मजा ही कुछ और होता है. कुछ ऐसी ही कहानी असित मोदी की भी है. इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में असित मोदी ने शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. असित मोदी बताते हैं कि उन्होंने कई चैनल्स के सामने TMKOC का ऑफर रखा था, पर सबने उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

Advertisement

शो पर आगे बात करते हुए असित मोदी बताते हैं कि TMKOC शुरू होने से पहले उन्हें 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. क्योंकि आज से एक दशक पहले तक टीवी पर सास-बहू सीरियल का शोर था. ऐसे में कॉमेडी शो सिर्फ वीकेंड पर दिखाये जाते थे. इसलिये कोई भी चैनल पूरे हफ्ते उनके शो को टीवी पर दिखाने का रिस्क नहीं लेना चाहता था. पर असित मोदी को विश्वास था कि उनका शो अलग है और ये लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है. असित मोदी का विश्वास सच साबित हुआ. शो को लोगों का वही प्यार मिला जिसकी उन्होंने कल्पना की थी.

6 महीने में फाइनल हुई थी कास्ट
असित मोदी बताते हैं कि Sab TV के  COO एनपी सिंह की मदद से वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों के सामने पेश कर पाये. पहले वो शो को बनाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें यकीन दिलाया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अलग होगा और दर्शकों को पसंद आयेगा. इसके बाद ही उन्होंने इसे बनाने का फैसला लिया. असित कहते हैं कि शो की कास्ट फाइनल करने में उन्हें लगभग 6 महीने का वक्त लग गया था. इस तरह कड़ी मेहनत और लंबे इंतजार के बाद TMKOC टीवी पर आ पाया. असित मोदी की कहानी से इतना तो समझ आ गया कि कभी-कभी रिजेक्शन भी अच्छा होता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement