Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कब्रिस्तान में क्या कर रहें हैं तारक मेहता ?

असल में करेले का तारक मेहता के दिमाग पर इस तरह प्रभाव पड़ा हैं कि उन्हें चारों तरफ सिर्फ करेले की बातें सुनाई दे रही हैं. रास्तों में करेले के बागान दिखाई दे रहें हैं. यहां तक कि वह रास्ता खो गए और चलते-चलते कब्रिस्तान पहुंच गए. उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं हैं कि उन्होंने सब्जी वाली ने बेचने रखे करेलों को पैरों तले कुचलके खराब कर दिया हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के नए एपिसोड का एक सीन तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के नए एपिसोड का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • तारक मेहता पहुंचे कब्रिस्तान
  • करेले का हुआ बुरा असर
  • नए एपिसोड में दिखेगा अलग रूप

फेमस टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता अजीब-सा बरताव करने लगे हैं. तारक मेहता जिनको सब शांत, होशियार, समझदार, लेखक के रूप में पहचानते हैं वह अचानक करेले का नाम सुनते ही अपना आपा खो देते हैं. ऐसा क्या हो गया हैं कि वह किसी की कोई बात नहीं समझ रहें हैं?

क्या हुआ तारक मेहता को?

असल में करेले का तारक मेहता के दिमाग पर इस तरह प्रभाव पड़ा हैं कि उन्हें चारों तरफ सिर्फ करेले की बातें सुनाई दे रही हैं. रास्तों में करेले के बागान दिखाई दे रहें हैं. यहां तक कि वह रास्ता खो गए और चलते-चलते कब्रिस्तान पहुंच गए. उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं हैं कि उन्होंने सब्जी वाली ने बेचने रखे करेलों को पैरों तले कुचलके खराब कर दिया हैं.

Advertisement

कट्टरपंथियों पर भड़कीं उर्फी जावेद, पूछा- इस्लाम में 4 शादी क्यों, 5 बार नमाज...

अब अंजलि तारक मेहता पर नाराज हो या वह घर नहीं लौटे हैं इसकी चिंता करें ऐसे हालात हैं. किसी के मन मस्तिष्क पर करेला ऐसे छा जाए कि वह अपने होश खो बैठे ऐसा ही हुआ हैं तारक मेहता के साथ. अंजलि का प्यार और फिक्र, गोकुलधामवासियों का स्नेह यहां तक की ऑफिस का काम भी तारक मेहता को याद नहीं हैं इस वक्त. 

ऐसे में क्या वह घर लौटेंगे और कौन लाएगा उन्हें गोकुलधाम वापस? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सब टीवी पर. इस शो के सर्जक और निर्माता श्री असित कुमार मोदी है.

Abhijeet Bichukale को जम्हाई लेते देख भड़के Salman Khan, बोले- जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और इस शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement