Advertisement

अवॉर्ड शो में 'बबीता जी' को देख 'जेठालाल' का हुआ ये हाल, फैंस बोले- जेठालाल शरमा रहे हैं

पैपराजी को पोज देते हुए दिलीप जोशी का रिएक्शन देख लगता है उन्हें मुनमुन दत्ता के नजदीक होने से कोई फर्क नहीं पड़ा. वैसे सच तो यही है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल-बबीता जी बनी इस जोड़ी को देखकर भीड़ भी उनका नाम लेते हुए शोर मचाने लगती है.

मुनमुन दत्ता-दिलीप जोशी (बबीता जी-जेठालाल) मुनमुन दत्ता-दिलीप जोशी (बबीता जी-जेठालाल)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • अवॉर्ड शो में साथ दिखे दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता
  • यूजर्स ने कमेंट कर जेठालाल को चिढ़ाया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chasmah) शो के दो किरदार सबसे मशहूर हैं. एक हैं जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी और दूसरी हैं बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता. बबीता जी के लिए जेठालाल का प्यार जग जाह‍िर है. बबीता जी जहां कहीं हो जेठालाल आसपास दिख ही जाते हैं. ये रील लाइफ वाला इत्तेफाक हाल ही में ITA अवॉर्ड शो में नजर आया.

Advertisement

इवेंट में पहुंचने के बाद दिलीप जोशी पैपराजी को पोज दे रहे थे. तभी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) उन्हें देखकर उनके पास आती हैं. दोनों हाथ मिलाते हैं और फिर पैपराजी को साथ में पोज देते हैं. टीवी में जेठालाल-बबीता जी बनी इस जोड़ी को देखकर भीड़ भी उनका नाम लेते हुए शोर मचाने लगती है. अब भला रील के इस क्यूट फ्लर्ट कपल को हकीकत में साथ देखने को मौका कौन छोड़ सकता है.

Kangana Ranaut के लॉक अप से इस 'कैदी' को मिली रिहाई, पहले ही हफ्ते हुए एलिमिनेट

यूजर्स ने इस वीड‍ियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. दरअसल, पैपराजी को पोज देते हुए दिलीप जोशी का रिएक्शन देख लगता है उन्हें मुनमुन दत्ता के नजदीक होने से कोई फर्क नहीं पड़ा. वैसे सच तो यही है. 

Anupam Kher Birthday: कभी प्लेटफॉर्म पर काटी रातें, आज कर चुके हैं 500 से ज्यादा फिल्में

Advertisement

यूजर्स के मजेदार कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- जेठा जी इधर भी फ्लर्ट. एक ने लिखा- जेठालाल शरमा रहे हैं. दूसरे ने लिखा- अरे क्या बात है. एक ने लिखा- जेठा भाई सख्त लौंडा की तरह लग रहे हैं. एक ने लिखा- रील लाइफ में ऐसा रिश्ता है इनका कि रियल लाइफ में दोनों ऑकवर्ड हो रहे हैं. एक ने लिखा- जेठालाल बेचारा.  लोगों को दोनों को साथ देखकर मजा तो आया पर उनके बीच कोई फ्लर्ट नहीं था. 

अवॉर्ड शो में कई सितारे मौजूद रहे. राखी सावंत, आल‍िया भट्ट, रणवीर सिंह, निया शर्मा, मीका सिंह समेत टीवी के नामचीन चेहरों ने इवेंट में श‍िरकत की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement