Advertisement

तारक मेहता फेम Nidhi Bhanushali का मेकओवर, कटवाए बाल, न्यू हेयरस्टाइल में पहचानना मुश्किल

नए हेयरकट में निधि को पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाकर काफी शॉर्ट कर लिया है. निधि को शॉर्ट हेयर्स में देखकर एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. निधि के नए लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. निधि की फोटो पर लोग फेवरेट, क्यूट, प्रीटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

निधि भानुशाली निधि भानुशाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू को देखा क्या? एक्ट्रेस निधि भानुशाली की लेटेस्ट तस्वीर अगर आप देखेंगे तो शायद ही उन्हें पहचान पाएंगे. निधि ने अपने न्यू लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है. निधि ने नया हेयरकट लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

निधि भानुशाली का मेकओवर

निधि ने अपने मेकओवर की फोटो इंस्टा पर साझा की है. नए हेयरकट में निधि को पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाकर काफी शॉर्ट कर लिया है. निधि इन दिनों बाली में वेकेशन पर हैं. वहां के एग्जॉटिक लोकेशन से निधि ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. निधि को शॉर्ट हेयर्स में देखकर एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे.

Advertisement
निधि भानुशाली

निधि के लुक पर फैंस का रिएक्शन

निधि तस्वीरों में ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में निधि समंदर किनारे पोज दे रही हैं. निधि के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. इस फोटो को देख मालूम पड़ता है कि निधि कितनी खुश हैं. निधि के इस नए लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. निधि की फोटो पर लोग फेवरेट, क्यूट, प्रीटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों को निधि के deadlocks की भी याद आ रही है. निधि के न्यू हेयरकट की लोग तारीफ कर रहे हैं. 

निधि भानुशाली

निधि का नया लुक पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी को भी पसंद आया है. उन्होंने निधि की फोटो पर कमेंट कर लिखा- नाइस. निधि ने साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. सोनू के रोल में निधि को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. अब निधि अपने ट्रैवल व्लॉग्स में बिजी रहती हैं. निधि अक्सर घूमती फिरती रहती हैं. वे अपनी लाइफ को फुलऑन एंजॉय कर रही हैं. निधि के व्लॉग्स फैंस के बीच काफी पंसद किए जाते हैं.
 
तो आपको कैसा लगा निधि का ये न्यू लुक, हमें जरूर बताएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement