Advertisement

जेठालाल नहीं ये शख्स हैं Gada Electronics के असली मालिक, हुआ बड़ा खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) गढ़ा इलेक्ट्रॉन‍िक्स के माल‍िक हैं. नट्टू काका और बाघा उन्हीं की दुकान में काम करते हैं.

जेठालाल-नट्टू काका जेठालाल-नट्टू काका
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • नए नट्टू काका की तस्वीर हुई थी वायरल
  • फोटो में दिखने वाले शख्स की हुई पहचान
  • असली Gada Electronics के हैं माल‍िक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों नए नट्टू काका को लेकर सुर्ख‍ियों में है. दरअसल, सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग शख्स गढ़ा इलेक्ट्रॉन‍िक्स (तारक मेहता शो में जेठालाल की दुकान) के अंदर कुर्सी पर बैठे दिखे थे. इसके बाद से ही कयास लागए जा रहे थे कि ये शख्स शो के नए नट्टू काका हैं. हालांकि अब इस तस्वीर पर सच्चाई सामने आ गई है, साथ ही फोटो में दिखे शख्स का भी पता चल गया है. 

Advertisement

फोटो में नजर आए बुजुर्ग और कोई नहीं बल्क‍ि असली गढ़ा इलेक्ट्रॉन‍िक्स के माल‍िक हैं. उनके बेटे शेखर गढ़‍िया ने तस्वीर की सच्चाई बताई. शेखर ने कहा कि कुछ समय पहले उनके किसी वीड‍ियो में उनके प‍िता भी अपनी दुकान में बैठे दिखे थे, उसी वीड‍ियो का स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया गया है. साथ ही उन्हें नए नट्टू काका भी बताया जा रहा है जो कि सच नहीं है.

मालूम हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) गढ़ा इलेक्ट्रॉन‍िक्स के माल‍िक हैं. नट्टू काका और बाघा उन्हीं की दुकान में काम करते हैं. 

KBC: कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन को कराया 4 घंटे इंतजार, बिग बी ने मारा ताना- 'आज आप बिल्कुल टाइम पर आए'

घनश्याम नायक को रिप्लेस करना नहीं आसान: अस‍ित मोदी 

शो के प्रोड्यूसर अस‍ित मोदी ने भी एक इंटरव्यू में इस वायरल तस्वीर पर विराम लगाया है. उन्होंने कहा- 'हमने नट्टू काका के किरदार के लिए किसी को फाइनल नहीं किया है. यहां तक क‍ि हमने किसी का ऑड‍िशन तक नहीं लिया है. हां यह शो का अहम किरदार है तो किसी ना किसी को हमें घनश्याम जी की जगह लाना होगा, पर इस वक्त हम इसपर फोकस नहीं कर रहे हैं. घनश्याम जी ने शो को 14 साल दिए हैं, उन्हें रिप्लेस करना मुश्क‍िल होगा. हमारे लिए एक एक मुश्क‍िल दौर है.'  

Advertisement

जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था

सही समय पर सही शख्स को किया जाएगा कास्ट 

तारक मेहता शो में नट्टू काका का कैरेक्टर बहुत ही लोकप्र‍िय क‍िरदार है. इसमें घनश्याम नायक ने 14 साल तक अपने उम्दा अभिनय से लोगों का दिल जीता था. पिछले महीने अक्टूबर में घनश्याम नायक ने कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. उनके निधन के बाद अब शो में नट्टू काका की जगह खाली हो गई है. प्रोड्यूसर अस‍ित मोदी का कहना है कि वे सही समय आने पर नट्टू काका कैरेक्टर के लिए सही इंसान का चयन करेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement