Advertisement

आदित्य नारायण का बिगबॉस विनर Tejasswi Prakash संग काम करने से इंकार, एक्ट्रेस ने कहा- शट अप

हाल ही में उनसे किसी फैन ने आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान तेजस्वी प्रकाश को लेकर एक सवाल पूछा. आदित्य ने सवाल का फनी जवाब दिया तो तेजस्वी का रिएक्शन भी आ गया. उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि आदित्य नारायण की बोलती ही बंद हो गई.

तेजस्वी प्रकाश और आदित्य नारायण तेजस्वी प्रकाश और आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • तेजस्वी प्रकाश हैं नागिन 6 का हिस्सा
  • सा रे गा मा पा को आदित्य ने कहा अलविदा
  • तेजस्वी संग काम करने पर दिया जवाब

होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने अपने पिता की तरह सिंगिंग की दुनिया में कोई बहुत बड़ा नाम तो नहीं कमाया मगर होस्टिंग की दुनिया में उनका बोलबाला है. वे जिस शो के साथ जुड़ जाते हैं उसमें छा जाते हैं. अपनी गुड लुकिंग पर्सनालिटी और चार्म से आदित्य ने ऑडियंस को इंप्रेस किया है. होस्टिंग के अलावा वे सिंगिंग और एक्टिंग में भी हाथ आजमाते रहते हैं. हाल ही में उनसे किसी फैन ने आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान तेजस्वी प्रकाश को लेकर एक सवाल पूछा. आदित्य ने सवाल का फनी जवाब दिया तो तेजस्वी का रिएक्शन भी आ गया. 

Advertisement

तेजस्वी संग काम करने पर आदित्य का रिएक्शन

आदित्य से एक फैन ने सवाल किया- तेजस्वी प्रकाश और आप कितने अच्छे दोस्त हो. अगर आप उनके साथ म्यूजिक वीडियो बनाते हो तो कितना एक्साइटिंग होगा. आपका इस बारे में क्या आइडिया है? इसका फनी जवाब देते हुए आदित्य ने कहा कि- है तो, मगर बिगबॉस जीतने के बाद अपनी प्यारी तेजस्वी प्रकाश को मैं अब अफोर्ड नहीं कर सकता. लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे काफी खुशी होगी.

तेजस्वी प्रकाश का जवाब

अब बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश की हाजिरजवाबी तो आप लोगों ने देखी ही होगी. यहां पर भी अपने शानदार ह्यूमर से तेजस्वी ने आदित्य की बोलती बंद कर दी. उन्होंने कहा- 'हाहाहहाहाहा, शटअप आदी, कहां रखेगा इतने पैसे.' बता दें कि आदित्य नारायण ने हाल ही में पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा को अलविदा कह दिया. वे शो के साथ पिछले कई सालों से जुड़े थे. उनके इस फैसले से कई सारे सेलेब्स और फैंस मायूस नजर आए. आदित्य इंडियन आइडल में भी होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show में Bachchan Pandey का प्रमोशन, हंसी का रंग जमाएंगे अक्षय कुमार

हाल ही में पिता बने एक्टर

वहीं पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो आदित्य नारायण ने साल 2020 में श्वेता अग्रवाल संग शादी की और अब कपल कुछ दिनों पहले ही एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. आदित्य ने ये खुशी फैंस संग साझा की. आदित्य अपनी फैमिली को लेकर काफी केयरिंग हैं. पिता उदित नायारण संग भी कई सारे मंचों पर उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement