Advertisement

Bigg Boss फेम तेजस्वी प्रकाश के पिता जब शादी के बाद चले गए थे दुबई, मां को ताना मारते थे लोग

तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने साथियों संग बातचीत के दौरान अपनी फैमिली स्ट्रगल्स के बारे में बातें कीं. उन्होंने बताया कि जब उनके पापा बिना बताए चले गए थे और मम्मी से डेढ़ साल तक मिले नहीं थे. ऐसा उन्होंने मां संग शादी के एक हफ्ते बाद ही कर दिया था.

तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • तेजस्वी प्रकाश ने ताजा कीं गुजरे समय की यादें
  • बिग बॉस 15 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं तेजस्वी

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश ने लंबा सफर तय कर लिया है और उनका पूरा ध्यान बिग बॉस की ट्रॉफी की तरफ है. एक्ट्रेस इसके अलावा करण कुंद्रा संग घर के अंदर अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं. तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने साथियों संग बातचीत के दौरान अपनी फैमिली स्ट्रगल्स के बारे में बातें कीं. उन्होंने बताया कि जब उनके पापा बिना बताए चले गए थे और मम्मी से डेढ़ साल तक मिले नहीं थे. ऐसा उन्होंने मां संग शादी के एक हफ्ते बाद ही कर दिया था. 

Advertisement

क्या तेजस्वी के पिता ने मम्मी को दिया था धोखा?

तेजस्वी कहती हैं कि- जब मेरे पैरेंट्स की शादी हुई थी उसके एक हफ्ते में ही मेरे पापा दुबई चले गए थे. ये एक अरेंज्ड मैरिज थी. वो डेढ़ साल तक वापस ही नहीं आए. सब लोग मम्मी को बोलते थे कि धोखा देकर चला गया. ये नहीं आ रहा है अब, शादी कर के भाग गया. मगर पापा और मम्मी एक दूसरे को प्रेम पत्र लिखा करते थे. वे फोन पर बात करने के लिए फोन बूथ पर पहुंचने की प्लानिंग करते थे. कितना मुश्किल था यार.

 

लेकिन तेजस्वी ने आगे ये भी बताया कि डेढ़ साल तक उनके पिता ने क्या किया. तेजस्वी ने कहा कि ये साल उन्होंने दुबई में सेटल होने में लगा दिए. उन्होंने बढ़िया घर खरीदा, महंगी कार खरीदी और अन्य सामान खरीदे. इसके बाद उन्होंने मम्मी को दुबई बुलाया. पहले तो उनसे लोग थोड़ा खफा थे मगर बाद में सब उनसे बेहद खुश हो गए. तेजस्वी ने तो ये भी बताया कि उन्हें भी कुछ समय दुबई रहना पड़ा था और वे UAE की ही रेसिडेंट हुआ करती थीं.

Advertisement

Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग

करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप में

शो की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश मौजूदा समय में बिग बॉस 15 की सबसे बड़ी एंटरटेनर में से एक बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को शो में कई बार सलमान खान से फटकार भी पड़ी है. इसके अलावा वे करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रही हैं. मगर दोनों के बीच रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता रहता है. बिग बॉस से पहले उन्होंने स्वर्गिनी-जोड़ें रिश्तों के सुर, पहरेदार पिया में काम किया था.

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement