
बिग बॉस 15 की ट्राफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी की जीत से ज्यादा प्रतीक सहजपाल के हारने का दुख मना रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कई लोग इस चीज से कन्फ्यूज हैं कि तेजस्वी प्रकाश को विजेता कैसै घोषित किया. तेजस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी छाई हुई हैं. शमिता के फाइनल में आकर शो से बाहर हो जाने से उनके फैंस को भी झटका लगा है.
तेजस्वी और शमिता ने जमकर की लड़ाई
शो में शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों की तीखी बहस से फैंस अच्छे से वाकिफ हैं. शो में टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को शमिता ने मसाज दी थी, करण के उपर शमिता को बैठता देख तेजस्वी को बहुत गुस्सा आया और वह लड़कर अंदर चली गई.
कैसे हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की पहली मुलाकात? चर्चा में है दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस
शमिका को कहा आंटी
लेकिन, जब शमिता ने प्रतीक को मसाज दी तो यह देख तेजस्वी ने शमिता को ऐज शेम्ड करते हुए कहा आंटी फिर उसके उपर चढ़ गई. जिसका खामियाजा अभी तक तेजस्वी भुगत रही हैं. पहले हाउस में शमिता ने तेजस्वी की क्लास लगाई, फिर शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने, फिर शिल्पा शेट्टी ने भी तेजस्वी की इस बात को गलत ठहराया.
Tejasswi Prakash के BB15 जीतने पर Gauahar Khan ने किया था कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
आंटी कहने पर तेजस्वी की लगातार हो रही आलोचना
इस बात को कई दिन हो चुके हैं लेकिन, शमिता के फैंस अभी तक इस इंसल्ट को भुला नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार तेजस्वी की निंदा की जा रही है. हालांकि शो में कई बार तेजस्वी ने सॉरी बोलते हुए अपनी सफाई दी है. खुद का इतना ट्रोल होते देख इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने अपनी साइड फिर से क्लियर की है. तेजस्वी ने कहा मैंने उन्हें आंटी नहीं कहा है. यह एक गाली की तरह लगता है. मैं किसी और महिला के साथ ऐसा क्यों करूंगी? वह आंटी जैसी लगती भी नहीं है. वह बहुत ही सुंदर हैं. मैं लड़कों के बारे में नहीं जानती, लेकिन मैंने उन्हें देखा है. मैं उनकी डाइट और वर्कआउट रिजीम से टिप्स जरूर लूंगी.
ये भी पढ़ें