Advertisement

Naagin 6 के फर्स्ट एपिसोड को मिली रिकॉर्ड ब्रेकिंग TRP, तारक मेहता को पछाड़ा

नागिन 6 का जब टीजर रिलीज हुआ था तब शो को काफी ट्रोल किया गया था. कोरोना कनेक्शन होने की वजह से शो का मजाक उड़ा था. लेकिन अब हेटर्स को जवाब मिल गया है. एकता कपूर ने बताया कि उनके शो नागिन 6 के पहले एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी मिली है.

तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • नागिन 6 को मिली धमाकेदार टीआरपी
  • तेजस्वी प्रकाश, महक चहल बनी हैं नागिन

कलर्स के सुपर नैचुरल शो नागिन 6 ने धमाल मचा दिया है. जिस शो के प्रोमो और टीजर को देख लोगों ने हाय तौबा मचाई थी. अब उन्हें एकता कपूर ने करारा जवाब दे डाला है. आपको भी ये जानकर खुशी होगी कि नागिन 6 के पहले एपिसोड को रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी मिली है.

नागिन 6 की सक्सेस से खुश एकता कपूर
एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया शो के पहले एपिसोड के फिगर्स रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहे हैं. ऑनलाइन टीआरपी में नागिन 6 तीसरे नबंर पर काबिज रहा. इस सुपरनैचुरल शो ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बड़े अच्छे लगते हैं 2 को पछाड़ दिया है. 

Advertisement

India’s Got Talent में कंटेस्टेंट का गाना सुन निकले Jackie Shroff के आंसू, स्टेज पर जाकर छुए पैर
 

नागिन 6 ने आते ही मचाया धमाल
वहीं नागिन 6 के TV TRP फिगर्स की बात करें तो शो के पहले एपिसोड को 2.1 रेटिंग मिली है. शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. नागिन 6 के पहले एपिसोड के नंबर्स पिछले सीजन्स से काफी बेहतर बताए जा रहे हैं. शो 8वें नंबर पर काबिज है. टीवी टीआरपी में तीसरे नंबर पर शो 'ये है चाहतें' है. खैर टीवी टीआरपी में भले की एकता का शो 8वें नबर पर है. पर शो  यूं ही अच्छा परफॉर्म करता रहा तो जल्द टॉप 5 में भी शुमार हो जाएगा.

पोस्ट वेडिंग बैश में Shibani Dandekar ने पहना 1.5 लाख का गाउन, फ्रंट स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस
 

Advertisement

नागिन 6 को लेकर काफी बज बना हुआ था. सीजन 6 की कहानी काफी हटके है. इसे कोरोना से जोड़कर बनाया गया है. जहां नागिन अपने बदले के लिए नहीं लड़ेगी बल्कि देश के लिए लड़ेगी. वो देश का बदला लेगी. नागिन 6 में यूं कहें कि नागिन देशभक्त हो गई है. एकता कपूर के शो को ट्रोल भी किया जा रहा था, पर अब टीआरपी के आंकड़े बता रहे कि शो लोगों को पसंद आ रहा है. सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश और महक चहल नागिन बनी हैं. सिम्बा नागपाल लीड रोल में हैं.

तो आपको कैसा लगा नागिन 6 का पहला एपिसोड? हमें जरूर बताएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement