Advertisement

क्या 'नागिन 6' की वजह से Tejasswi Prakash बनीं BB15 की विनर? एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

तेजस्वी ने अपनी जीत पर लोगों के नेगेटिव रिस्पॉन्स पर कहा- कई लोगों को तो ऐसा भी लग रहा है कि नागिन 6 का हिस्सा होने की वजह से मुझे विनर बनाया गया है. किसी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि मुझे नानिग 6 इसलिए ऑफर हुआ है, क्योंकि बिग बॉस में मैं अच्छा कर रही थी.

तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • अनफेयर विनर कहने पर तेजस्वी का हेटर्स को जवाब
  • खुद को डिजर्विंग विनर मानती हैं तेजस्वी

आखिरकार 4 महीनों के लंबे सफर के बाद बिग बॉस 15 को अपना विनर मिल गया है. सीजन 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर ली है. लेकिन तेजस्वी के बिग बॉस 15 जीतने से कई सेलेब्स और फैंस खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी की जीत को लेकर जबरदस्त नेगेटिव बज बना हुआ है. हर कोई शो का डिजर्विंग विनर फर्स्ट रनर अप रहे प्रतीक सहजपाल को बता रहा है. अब तेजस्वी ने खुद अपनी जीतने पर बात की है. 

Advertisement

तेजस्वी का हेटर्स को जवाब

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पता है कि लोग उनके खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि जब शो में उन्होंने अपना जर्नी वीडियो देखा था, तब उन्हें एहसास हुआ कि शो में कई चीजें उनके खिलाफ थीं. जब वो स्टेज पर सलमान खान के साथ खड़ी थीं, तब भी अंत तक कोई नहीं चाहता था कि वो शो जीतें. तेजस्वी ने आगे कहा- जब तक ट्रॉफी उनके हाथ नहीं आई, तब तक लोग यही चाह रहे थे कि मैं हार जाऊं. लेकिन मुझे यकीन है, जिसके साथ कोई नहीं होता उसके साथ खुदा होता है. 

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जिता देते 

Bigg Boss 15 Winner: Pratik Sehajpal के हारने से टूटा गौहर खान का दिल, काम्या पंजाबी बोलीं-आप ही मेरे विनर हैं 

Advertisement

क्या नागिन 6 की वजह से तेजस्वी को बनाया गया है विनर?
तेजस्वी ने अपनी जीत पर लोगों के नेगेटिव रिस्पॉन्स पर कहा- कई लोगों को तो ऐसा भी लग रहा है कि नागिन 6 का हिस्सा होने की वजह से मुझे विनर बनाया गया है. किसी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि मुझे नानिग 6 इसलिए ऑफर हुआ है, क्योंकि बिग बॉस में मैं अच्छा कर रही थी. अगर मैं बिग बॉस नहीं जीतती तब भी मुझे नागिन शो ऑफर होता. मेरी जीत मेरी जीत है. मुझे नागिन मिला है इसलिए मुझे जिताया नहीं है. 

तेजस्वी ने आगे कहा-लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना इतना मुश्किल क्यों है कि कोई ऐसा इंसान भी हो सकता है जिसे नागिन जैसा शो मिले और वो एक शानदार प्लेयर भी हो. घर में सभी ने मुझे एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर के रूप में देखा है. तेजस्वी ने आगे कहा- लोग चैनल पर जितना चाहें इल्जाम लगा सकते हैं, लेकिन आप पहले ही दिन से इतना क्यों डरते थे मुझसे?

तेजस्वी की बातों से तो साफ जाहिर है कि उन्हें किसी की नेगेटिव बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो खुद को डिजर्विंग विनर मानती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement