Advertisement

'बिग बॉस' की होगी छुट्टी! रियलिटी शोज को टक्कर देगा डेटिंग शो, सेलेब्स देंगे लॉयलिटी टेस्ट

टेम्पटेशन आइलैंड की सक्सेस को अब इंडिया में भुनाने की कोशिश है. टेम्पटेशन आइलैंड ने बीते सालों में लोगों का काफी अटेंशन ग्रैब किया है. अपने बोल्ड फॉर्मेट की वजह से शो दर्शकों के बीच हिट रहा है. खबरें हैं मौनी रॉय शो की होस्ट होंगी. ये डेटिंग शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.

मौनी रॉय मौनी रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

रियलिटी शोज के शौकीनों के लिए गुडन्यूज है. बिग बॉस, झलक दिखला जा, रोडीज, एमटीवी स्प्लिट्सविला जैसे शोज देखकर अगर थक चुके हैं तो जल्द आपकी बोरियत एक्साइटमेंट में बदलने वाली है. एक नया डेटिंग रियलिटी शो लॉन्च होने वाला है. इसका नाम है Temptation Island India.

अब नाम ही इतना टेम्पटिंग है तो सोचिए शो कितना धमाकेदार होगा. इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक, कपल्स सिंगल लोगों के साथ रहते हैं, इससे उनकी लॉयलिटी टेस्ट की जाती है. 

Advertisement

रिलेशनशिप्स का होगा टेस्ट
टेम्पटेशन आइलैंड पॉपुलर अमेरिकन डेटिंग सीरीज है. ये शो लव, टेम्पटेशन और रिलेशनशिप्स के बारे में है, जहां कई कपल्स सिंगल्स ग्रुप के साथ रहने को राजी होते हैं, ऐसा कर वो अपने रिलेशनशिप की स्ट्रेंथ को टेस्ट करते हैं. टेम्पटेशन आइलैंड की सक्सेस को अब इंडिया में भुनाने की कोशिश है. टेम्पटेशन आइलैंड ने बीते सालों में लोगों का काफी अटेंशन ग्रैब किया है. अपने बोल्ड फॉर्मेट की वजह से शो दर्शकों के बीच वर्ल्डवाइड हिट रहा है. अब इसके इंडियन अडैप्टेशन को लेकर हाइप बना हुआ है.

कौन होगा शो का होस्ट?
खबरें हैं मौनी रॉय शो की होस्ट होंगी. पहले अटकलें थीं कंगना रनौत ये शो होस्ट कर सकती हैं. लेकिन अब मौनी का नाम कंफर्म माना जा रहा है. नागिन फेम एक्ट्रेस की ग्लैमरस पर्सनैलिटी इस डेटिंग शो के फॉर्मेट पर सटीक भी बैठती है.

Advertisement

कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?

ये शो इसलिए भी मजेदार होगा क्योंकि इसमें टीवी जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे. करण वाही, निया शर्मा, जैद हदीद का नाम सामने आ रहा है. एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स को अप्रोच किए जाने की चर्चा है. इन सितारों को डेटिंग शो पर अपनी लॉयलिटी का टेस्ट देते देखना मजेदार होने वाला है.

ये डेटिंग शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. शो की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तगड़ा बज क्रिएट हो चुका है. तो आप कितने एक्साइटेड हैं ये शो देखने के लिए?
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement