
पॉपुलर सीरियल 'तेनाली राम' के सेट पर बड़ा हादसा होने से बच गया. सेट पर अचानक आग लग गई थी, जिसके कारण वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए थे. लेकिन गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. ऐसा कहा जा रहा है कि आग सेट के बाहर लगे जेनरेटर में हुई किसी समस्या के कारण लगी थी.
आग लगने के कारण सेट पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके कारण कुछ समय के लिए शूटिंग को रोकना पड़ा था. सेट पर मौजूद क्रू मेंबर और कलाकर काफी घबरा गए थे. लेकिन शुक्र है भगवान का किसी को कुछ नहीं हुआ और कलाकारों और क्रू मेंबर ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है.
FWICE ने मेकर्स से की गुजारिश
इस मामले पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने शूटिंग की जगह पर आग लगने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'जब आग लगी थी, तब सेट के बाहर रखे जनरेटर में किसी तरह की बिजली की समस्या थी. उसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लेकिन, शूटिंग की जगह पर इस तरह की घटना चिंता का विषय है. दुख की बात है कि फिल्म सिटी के ऑफिसर और फिल्म मेकर्स इस और ध्यान नहीं देते.' वो आगे कहते हैं कई बार तो इस तरह की घटना की रिपोर्ट तक नहीं की जाती. ऐसी घटना से बचने के लिए शूटिंग के सेट पर प्रोपर ट्रेनिंग और आग से बचने की व्यवस्था की जाने की जरूरत है.
शो का पहला सीजन सफल रहा था
सोनी सब पर आने वाला यह सीरियल हिस्टोरिकल कॉमेडी ड्रामा है. यह शो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबको बेहद पसंद हैं. शो में कृष्णा भारद्वाज लीड रोल में हैं. कृष्णा भारद्वाज के अलावा पंकज बेरी और मानव गोहिल जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. इस शो का प्रीमियर 2017 में हुआ था जो काफी सफल रहा था. जिसे देखते हुए इसके दूसरे सीजन की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुआ था.