Advertisement

इस फेमस शो की कॉपी है करण कुंद्रा का फैंटेसी ड्रामा 'तेरे इश्क में घायल', सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

टीवी सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' दो वेयरवुल्फ भाई करण और अरमान की कहानी है. ईशा नाम की लड़की दोनों के प्यार में पड़ जाती है. अगर आपको ये कहानी सुनी-सुनाई लग रही है, तो आप सही हैं. इस सीरियल को हॉलीवुड के फेमस शो 'द वैम्पायर डायरीज' से कॉपी किया गया है.

द वैम्पायर डायरीज, तेरे इश्क में घायल द वैम्पायर डायरीज, तेरे इश्क में घायल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

अगर आप टीवी पर आने वाले फैंटसी शोज 'नागिन' और 'प्यार की ये एक कहानी' के फैन हैं, तो आपने करण कुंद्रा का सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' जरूर देखा होगा. देखा नहीं, तो कम से कम इसके बारे में सुना जरूर होगा. इस शो में करण, वीर ओबेरॉय नाम के वेयरवुल्फ का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ उनके भाई अरमान ओबेरॉय के रोल में हैं गशमीर महाजनी. दोनों की हीरोइन ईशा का रोल एक्ट्रेस रीम शेख निभा रही हैं. शो की कहानी रीम पर है, जो दो वेयरवुल्फ भाइयों के प्यार में पड़ जाती है. अगर आपको ये कहानी सुनी-सुनाई लग रही है, तो आप सही हैं. इस सीरियल को हॉलीवुड के फेमस शो 'द वैम्पायर डायरीज' से कॉपी किया गया है.

Advertisement

'द वैम्पायर डायरीज' हॉलीवुड के सुपरहिट टीवी शोज में से एक है. इसकी कहानी दो वैम्पायर भाइयों Stefan Salvatore और Damon Salvatore की थी. दोनों भाइयों को Elena Gilbert नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. ऐलेना भी दोनों से प्यार करनी लगती है. कोई भी अपने फेवरेट शो या फिल्म का रीमेक बनते नहीं देखना चाहता. खासकर तब जब शो की कॉपी को खराब ढंग से बनाया जाए, जिसे देखकर आपका भेजा फ्राई हो. सीन से सीन कॉपी करने की हरकत तो एकदम ही बकवास है. लेकिन यही 'तेरे इश्क में घायल' सीरियल में हो रहा है.

इस शो को लेकर कई वीडियो और मीम आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. सीरियल के मेकर्स ने इसमें 'द वैम्पायर डायरीज' के हर एक सीन को कॉपी किया है. लेकिन साथ-साथ ही उसे 'इंडियन' बनाने की कोशिश भी की जा रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि ये शो किसी मजाक से कम नहीं लग रहा. इसके सीन्स देखने में काफी फनी और क्रिन्ज हैं. आप उन्हें देखते हुए सोचते हैं कि आखिर ये चल क्या रहा है.

Advertisement

पहले भी हॉलीवुड को किया गया है कॉपी

ये पहली बार नहीं है जब हॉलीवुड की कॉपी को इंडियन टीवी पर देखा जा रहा है. पहले भी कई टीवी सीरियल्स बन चुके हैं, जिन्हें हॉलीवुड शोज की देखा-देखी बनाया गया था. अगर आपको याद हो तो हॉलीवुड के फेमस सिटकॉम 'फ्रेंड' को भारत में कॉपी किया गया था. इसकी जगह पर 'हैलो फ्रेंड्स' नाम का एक शो आया था. इस शो में साइरस ब्रोचा, मारिया गोरेटी और निखिल चिनप्पा जैसे स्टार्स थे. ये शो आते ही फ्लॉप हो गया था.

हॉलीवुड शो एव्रीबडी लव्स रेमंड (Everybody Loves Raymond) को भी भारत में कॉपी किया गया. ये शो रेमंड नाम के एक शख्स के बारे में था, जो अपनी और अपने परिवार की सभी मुश्किलों का निवारण निकालता है. इसे कॉपी कर 'सुमित संभाल लेगा' सीरियल को बनाया गया था. इस शो में नमित दस, मानसी पारेख और सतीश कौशिक ने काम किया था. ये शो उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया था.

एक और हॉलीवुड शो जो बहुत फेमस हुआ था, उसका नाम है 'सेक्स एंड द सिटी'. इस शो की कहानी कैरी, मिरांडा, समांथा और शारलेट की जिंदगी और डेटिंग लाइफ को दिखाया गया था. इसी के जैसा शो एक अमेजन प्राइम वीडियो पर आया, जिसका नाम है 'फोर मोर शॉट्स प्लीज'. इस शो में भी चार लड़कियों और उनकी डेटिंग लाइफ को दिखाया गया है. इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं, लेकिन दर्शकों को ये खास पसंद नहीं है. शो के कंटेंट और किरदारों को ट्रोल भी किया गया है.

Advertisement

एक्टर अली असगर और गोपी बहू रहीं जिया मानेक का कॉमेडी शो 'जीनी और जूजू' भी हॉलीवुड शो की कॉपी था. हॉलीवुड शो 'आई ड्रीम ऑफ जीनी' की देखा-देखी इसे बनाया गया था. लेकिन ये दर्शकों को पसंद नहीं आया और जल्द ही बंद हो गया. इसके अलावा 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'करिश्मा का करिश्मा', 'प्यार की ये एक कहानी' जैसे हिट सीरियल भी हॉलीवुड से कॉपी किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement