Advertisement

Top TV News: टेरेंस के रोमांटिक डांस से उड़े एक्ट्रेस के होश, अंकिता-विक्की के घर आया नन्हा मेहमान

टेलीविजन की दुनिया में हर हफ्ते कुछ ना कुछ रोमांचित होता रहता है. इस वीक भी इंडस्ट्री से कई हलचल भरी खबरें सामन आईं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खुशखबरी सुनाई है. उर्फी जावेद संग टेरेंस लुईस का रोमांटिक डांस काफी वायरल हो रहा है. अनीता हसनंदानी ने सालों बाद एजाज खान संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है.

उर्फी जावेद, टेरेंस लुईस, अंकिता लोखंडे उर्फी जावेद, टेरेंस लुईस, अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

टेलीविजन की दुनिया में हर हफ्ते कुछ ना कुछ रोमांचित होता रहता है. इस वीक भी इंडस्ट्री से कई हलचल भरी खबरें सामन आईं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खुशखबरी सुनाई है. उर्फी जावेद संग टेरेंस लुईस का रोमांटिक डांस काफी वायरल हो रहा है. अनीता हसनंदानी ने सालों बाद एजाज खान संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं बेबी शॉवर में एक्ट्रेस दृष्टि धामी का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने दीपक चौहान संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

टेरेंस का रोमांटिक डांस वायरल
इस हफ्ते उर्फी जावेद इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के सेट पर अपनी सीरीज फॉलो कर लो यार का प्रमोशन करने पहुंचीं. डांस रियलिटी शो के मंच पर टेरेंस लुईस ने उर्फी संग ऐसा रोमांटिक डांस किया कि एक्ट्रेस के होश उड़ गए. टेरेंस और उर्फी का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

अंकिता-विक्की के घर आया नन्हा मेहमान
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर नया मेहमान आया है. उन्होंने बड़े ही प्यार से अपनी 'बेटी' का वेलकम किया है. असल में अंकिता-विक्की ने एक कैट को अडॉप्ट किया है, जो उनके लिए अपनी बेटी से कम नहीं है. उन्होंने अपनी कैट का नाम  माऊ लोखंडे जैन रखा है. 

बेबी शॉवर में ग्लैमरस हुईं दृष्टि धामी 
टेलीविजन डीवा दृष्टि धामी मां बनने वाली हैं. हाल ही में उनका बेबी शॉवर हुआ, जहां उन्होंने ब्लू कलर का वन-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहना था, साथ ही बाल खुले रखे थे. इसमें वो काफी खूबसूरत लगीं. बेबी शॉवर में दृष्टि जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही दोस्तों संग चिल करती दिखी हैं. 

Advertisement

पति से तलाक ले रहीं आरती 
गोविंदा की भांजी और टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने चार महीने पहले बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही उनके तलाक की चर्चा होने लगी. मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि कुछ नजर बट्टू टाइप लोग हैं, जो हमारे रिश्ते पर नजर लगाना चाहते हैं. सब बकवास की बातें हैं. मैं शादी में खुश हूं और ऐसे लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता.  

एजाज संग ब्रेकअप पर बोलीं अनीता 
एक वक्त था जब  अनीता हसनंदानी और एजाज खान रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे एजाज संग रिलेशन का पछतावा नहीं है. लेकिन हां अफसोस इस बात का है कि उस रिश्ते में रहते हुए मैंने अपने करियर का प्राइम टाइम वेस्ट किया. 

चलिए अगले हफ्ते फिर मिलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement