Advertisement

कपिल शर्मा शो में हुई गलती, सलमान खान को पहुंचा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

बीते हफ्ते में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दो पत्ती फिल्म की स्टार कास्ट काजोल और कृति सेनन पहुंचे थे. इस एपिसोड में, कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ की नकल करते हुए एक एक्ट किया था. जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के मशहूर गाने एकला चलो रे को बदल दिया.

द ग्रट इंडियन कपिल शो को मिला नोटिस द ग्रट इंडियन कपिल शो को मिला नोटिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अभी तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 ने उड़ान भरनी शुरू ही की थी कि मुसीबत का शिकार भी हो गया है. दरअसल, एक एपिसोड में रबिंद्रनाथ टैगोर की कविता पर किए गए मजाक पर बंगाली कम्यूनिटी ने एतराज जताया है. इसके बाद बोंगो भाषी महाभाषा फाउंडेशन ने कपिल शर्मा को लीगल नोटिस भेजा. वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को भी इसका नोटिस भेजा गया है. 

Advertisement

सलमान का नहीं कोई वास्ता

माना जा रहा था कि सलमान भी इस शो के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. हालांकि सलमान खान की टीम का कहना है कि उनका इस कॉमेडी शो से कोई लेना देना नहीं है. TOI की मानें तो सलमान खान की टीम रिप्रेजेंटेटिव ने कहा है कि मीडिया के कुछ वर्गों में ये खबर चल रही है कि सलमान खान या एसकेटीवी (SKTV) को भी नोटिस मिला है, जो कि गलत है. क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़े नहीं हैं.

किस एपिसोड पर एतराज

बीते हफ्ते द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दो पत्ती फिल्म की स्टार कास्ट काजोल और कृति सेनन पहुंचे थे. इस एपिसोड में, कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ की नकल करते हुए एक एक्ट किया था. जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के मशहूर गाने एकला चलो रे को बदल दिया. कृष्णा ने कमेंट करते हुए 'एकला' शब्द को 'पचला' से बदल दिया, जिसका मतलब था 'पांच लोगों के साथ चलना.' उन्होंने आगे मजाक में कहा कि अकेले चलने से कुत्ते पीछे पड़ते हैं. हालांकि इस एपिसोड में दर्शकों को खूब हंसी आई, लेकिन बंगाली समुदाय को ये पसंद नहीं आया.

Advertisement

शो को मिला नोटिस

बंगाली कवि श्रीजातो बंद्योपाध्याय ने फेसबुक पर इस स्किट की निंदा की. उन्होंने लिखा, "ह्यूमर और मजाक उड़ाने के बीच एक फर्क होता है, और इसे पार करना जोखिम भरा हो सकता है. अक्सर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वो किसका मजाक उड़ा रहे हैं, क्या कह रहे हैं और वो किस हद तक जा रहे हैं. ये सब हाई रेटिंग पाने और लोगों को हंसाने की चाह में होता है. वो भूल जाते हैं कि सीमा कहां खींचनी है.''

इस एपिसोड की निंदा म्यूजिक डायरेक्टर इंद्रदीप दासगुप्ता, वोकलिस्ट इमान चक्रवर्ती, और फिल्म मेकर सुमन मुखोपाध्याय ने भी की है. बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन ने अपने कानूनी नोटिस में दावा किया है कि शो ने रवींद्रनाथ टैगोर के एकला चोलो रे का मजाक बनाकर सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं को पार कर लिया है, जो बंगाली घरों में पूजनीय गीत है. शो के मेकर्स और कपिल शर्मा ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

बता दें, सलमान खान पहले कपिल शर्मा शो से जुड़े थे, जब ये टीवी पर आया करता था. सलमान ने इसके सीजन 2 और 33 को बानीजे एशिया, के9 प्रोडक्शन्स और त्रियम्भ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोडयूस किया था. शो सोनी टीवी पर आया करता था. अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement